गन्ना किसानों को बोनस की सौगात जल्द,सरकार ने बजट में किया प्रावधान

राजधानी से जनता तक / जिला प्रमुख पवन तिवारी 

कबीरधाम । प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए गन्ना प्रोत्साहन योजना के तहत विष्णुदेव सरकार द्वारा कृषि विभाग के बजट 2024-25 में योजना क्रमांक 5549 में 60 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है जो जल्द ही किसानों को अंतरित किया जायेगा जिसमें भोरदेव सहकारी शक्कर कारखाना के शेयर धारक किसानों को 24.50 करोड़ रुपए तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना के किसानों को 19.70 करोड़ रुपए मिलेंगे।त्योहार के सीजन में गन्ना किसानों को राशि मिलने से सभी किसानों के चेहरे खिले हुए हैं।आगामी एक से डेढ़ माह में नवरात्रि, दशहरा, दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार आने वाले हैं,अभी धान की फसल पकने में समय है इसलिए त्योहारी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसानों को मिलने वाली गन्ना बोनस की राशि बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना प्रबंधन से प्राप्त जानकारी अनुसार पेराई सत्र 2023-24 में कुल 12050 किसानों ने 388828 क्विंटल गन्ना की बिक्री की थी,जिसका एफआरपी भुगतान 113.52 करोड़ रुपए का भुगतान सभी गन्ना किसानों को किया जा चुका है,इसके अतिरिक्त 35.81 करोड़ रुपए का रिकवरी भुगतान में 17.14 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है,शेष रिकवरी का भुगतान भी कारखाने द्वारा अतिशीघ्र कर दिया जायेगा। इसी प्रकार सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया प्रबंधन से प्राप्त जानकारी अनुसार कुल 7865 किसानों के द्वारा 313000 क्विंटल गन्ना बिक्री की गई थी,जिसका एफआरपी भुगतान 91.38 करोड़ रुपए होता है जिसमे से 83.81करोड़ राशि जारी कर दी गई है, 7.57 करोड़ राशि शेष है जिसका भी इसी सप्ताह भुगतान कर दिया जायेगा,इसके पश्चात शेष रिकवरी राशि का भुगतान भी कारखाने द्वारा शीघ्र किया जायेगा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!