राजधानी से जनता तक /चन्द्रदीप यादव
कुसमी :- बलरामपुर जिला के चांदो घाट में जहा पूरी सड़क वन विभाग के अंतर्गत आता है , अपने किसी निजी काम से कुसमी से चांदो घाट होते हुए बलरामपुर जाते समय संवाददाता द्वारा चांदो घाट में सरई पेड़ से लोड लकड़ी , एवम सड़क किनारे पॉपलेन एवम जे सी बी से खोदकर हरा भरा पेड़ गिरा हुआ देख अपनी वाहन को रोकर इसकी जानकारी ली गई , जहा पता चला की वन विभाग के कर्मचारी वनबिर की ट्रैक्टर है जिसमे ठिकेदार के द्वारा काटे गए इमारती लकड़ी को ढोने का कार्य कर रहा है वनवीर से यह पूछे जाने पर की इस सड़क को निर्माण करने में फॉरेस्ट क्लीयरनेस्ट ठिकेदार द्वारा लिया गया या नहीं हरा भरा पेड़ को कैसे काट रहे है , वन विभाग के कर्मचारी द्वारा इस प्रकार का किसी भी तरह का आदेश अपने पास नही होना बताया गया तथा ठिकेदार के पास होगा यह कहकर एक मोबाइल न मुझे दिया गया , जिसपर बात करने पर अपना परिचय देते हुए सड़क निर्माण कार्य कराने में फॉरेस्ट क्लियरेनेस्ट की बात मेरे द्वारा पूछी गई , इतना पूछने पर जो नंबर मुझे दिया गया था उस व्यक्ति के द्वारा अश्लील गाली गलौज देते हुए फोन रखने की बात कही गई , मेरे द्वारा फोन काट दिया गया , ये सभी बाते वाहन को किनारे में रोकर यह बात मेरे द्वारा की जा रही थी दुबारा फिर उस टीपू सिंह उर्फ ट्रू कॉलर में अरविंद सिंह नाम आया हुआ था उस व्यक्ति द्वारा फोन किया गया तथा मुझे अश्लील गाली गलौज करते हुए मेरा पता पूछते हुए जान से मारने की धमकी दी गई , जिस बात को मोबाइल का लाउड स्पीकर खुला होने के चलते मेरे साथ बलरामपुर जाते हुए अन्य व्यक्तियों द्वारा भी सुना गया , मैं बलरामपुर गया , तथा विचार विमर्श करने पश्चात इस बात को प्रेस ग्रुप के माध्यम से प्रेस ग्रुप के सभी वरिष्ठ साथीगण को बताते हुए शेयर किया , जिसपर प्रेस ग्रुप के सभी साथियों द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बलरामपुर पुलिस अधीक्षक से बात की गई , जहा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशानुसार मेरे द्वारा चांदो थाना पहुंचकर उक्त मोबाइल न से हुई सभी बात को लिखित आवेदन देकर चांदो के पत्रकार साथीगण के साथ चांदो थाना में उक्त व्यक्ति के उपर एफ आई आर दर्ज करवाते हुए तत्काल अश्लील तरीके से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले उक्त मोबाइल न के व्यक्ति के उपर पत्रकार सुरक्षा कानून के तहत तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही हुए गिरफ्तारी की मांग की गई ,
रेंजर काली राम कुसमी
इस सड़क निर्माण करने में चुकी यह पूरा सड़क वन विभाग के अंतर्गत आता है शासन से वीना फॉरेस्ट क्लीयरनेस्ट सर्टिफिकेट मिले बिना इस सड़क का काम नही किया जा सकता है , मगर कुसमी रेंजर काली राम से इस बारे में पूछे जाने पर किसी भी प्रकार का वन विभाग में सड़क निर्माण कराने हेतु कुसमी वन विभाग में फॉरेस्ट क्लीयरनेस्ट का आदेश इनके पास नही होना बताते हुए जिला में शायद होगा यह आदेश है ऐसी बात कही गई ।
एस डी ओ आर के श्रीवास्तव
इस संबंध में वन विभाग के एस डी ओ आर के श्रीवास्तव से फोन पर हुई चर्चा दौरान फॉरेस्ट क्लियरनेस्ट सर्टिफिकेट की जानकारी के बारे में पूछे जाने पर किसी भी प्रकार की जानकारी इनके पास नही होने की बात कही गई है यह कहा गया की इस प्रकार की जानकारी डी एफ ओ कार्यालय में शायद होंगा , ऐसा बताया गया,
डी एफ ओ अशोक तिवारी बलरामपुर
इस विषय में बलरामपुर प्रभारी डी एफ ओ से विस्तृत जानकारी लेना लेना चाही गई मगर प्रभारी डी एफ ओ अशोक तिवारी द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया ।
जिससे ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है की संभवत इस सड़क निर्माण में शासन के सभी नियमों को ताक पर रखकर ठिकेदार द्वारा विभाग के अधिकारियों से मिलकर इमारती लकड़ी को काटते हुए मनमानी ढंग से हरा भरा पेड़ को काटते हुए सड़क का निर्माण दबंगई रूप से बल पूर्वक किया जा रहा है जिसपर शासन का किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं है , जहा शासन द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाकर पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है , कोई भी ग्रामीण जनता द्वारा अगर एक पेड़ भी जंगल से काट लिया जाता है तो तत्काल वन विभाग द्वारा कार्यवाही की जाती है वही वन विभाग के कर्मचारी के ट्रैक्टर से ठिकेदार से मिलकर हजारों इमारती लकड़ी काटकर वन विभाग डिपो में रखा जा रहा है , अगर अभी तक वन विभाग द्वारा फॉरेस्ट क्लीयरेंट्स सर्टिफिकेट नही मिला है तो किस आदेश के तहत यह सड़क का निर्माण किया जा रहा है यह जांच का विषय है ।
जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त ठिकेदार के उपर पत्रकार सुरक्षा कानून के तहत बलरामपुर पुलिस अधीक्षक से पत्रकार संघ द्वारा एफ आई आर को गंभीरता से लेते हुए कड़ी से
कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए शासन के नियम के विरुद्ध कार्य करने वाले ठिकेदार के उपर समाचार के माध्यम से कार्यवाही करने की मांग की गई है , जिससे दुबारा किसी पत्रकार साथी के उपर इस प्रकार की घटना घटित न हो सके तथा हरा भरा पेड़ की कटाई मनमानी ढंग से न किया जा सके ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है