सड़क पर बने गड्ढे, इनसे राहगीर परेशान हैं।

पेट्रोल टंकी से साप्ताहिक बाजार राजपुर तक कई दिनों तक बदहाल रोड़ और कुँवा नुमा गड्ढे से राहगीर परेशान
लैलूंगा क्षेत्र में अनेक सड़कें बदहाल है। राजपुर के पेट्रोल टंकी से साप्ताहिक बाजार और बंधापारा से कोड़ासिया तक तीन किमी सड़क टूटी पड़ी हैं। जगह-जगह से टूटी सड़क पर सैकड़ों भारी-हल्के वाहन रोजाना गुजरते हैं। गहरे गड्ढों की वजह से खेत से बाजार व मंडी तक के सफर में समय तो दुगना लगता है।
कई बार ट्रॉली के बैरिंग भी टूट जाते है, तो कई दफा दो पहिया वाहन से गिरने से दुर्घटना घटित हो रहीं हैं। वही वर्षा ऋतु में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये है। जिससे दुपहिया और चार पहिया वाहनों को गुजरने में खरी मशक्कत करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि रोड़ का पहले मरम्मत कार्य करवाया गया था। लेकिन फिर से गहरे गड्ढों से परेशानी बढ़ गई हैं। ग्रामीणों और विधार्थियो का आरोप है कि रोड़ बनने से ज्यादा बिगड़ने में तुले पड़े हैँ! लोगों ने जिम्मेदारों से मार्ग को दुरुस्त करवाने की मांग की हैं।इनका कहना है प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है। हर बार आश्वासन जरूर मिलता है। लेकिन अब तक सड़क पुनर्निर्माण के बारे में प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया है।
ग्रामीण इस सड़क को लेकर जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासन को कई बार सूचना दी गई। लेकिन हर बार बजट का अभाव बताकर कार्य नही किया जा रहा। लोगों को मजबूरन आंदोलन पर उतरना होगा।
(ग्राम राजपुर , ग्रामीण)
 
				Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
 
				 
															



