थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल कि मानवता व तत्परता से बचाई गई युवक की जान ।
चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/कुसमी, बलरामपुर
कुसमी :- दिनांक 27/09/2024 शुक्रवार को बलरामपुर जिले के कुसमी थाना छेत्र के ग्राम पंचयात सेमरा उप्पर पारा के राम पैकरा को उसके बड़े भाई राज कुमार पैकरा के द्वारा जान से मरने का प्रयास किया गया थाना कुसमी में फोन के माध्यम से सूचना दिया गया कि सेमरा उप्पर पारा निवासी राम पैकरा के बड़े भाई राज कुमार पैकरा ने आपसी रंजिस व शराब के नशे में अपने छोटे भाई को जान से मार दिया है,
जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जीतेन्द्र जायसवाल अपने उच्च अधिकारियो के मार्ग दर्शन में अपने दल बल के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुए,दुर्गम रास्ते होते हुवे खेतो के बिच में एक घर था जहा जख्मी हालत में राम पैकरा पड़ा हुवा मिला जिसे कुसमी पुलिस ने तत्परता और मानवता दीखाते हुवे तत्काल लकड़ियों और कपडे के सहायता से स्टेचर बना कर घायल को पुलिस व ग्रामीणों ने स्टेचर को कंधे पे उठा कर पैदल 2 किलोमीटर चल कर सड़क तक पहुंचे, पहुंचने उपरांत पुलिस ने अपने गाड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहा इलाज के उपरांत घायल को अंबिकापुर जिला हॉस्पिटल में रेफर कर दिया है, पीड़ित के जुड़वाँ भाई लक्ष्मण पैकरा ने कुसमी थाना प्रभारी का धन्यवाद किया कि आज आपके वजह से मेरे भाई कि जान बच गई, और सभी ग्राम वासी ने भी आभार व्यक किया कि आपके प्रयास व तत्परता से एक व्यक्ति की जान बच गई।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है