चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/कुसमी, बलरामपुर
कुसमी :- रविवार को बलरामपुर जिले के कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा के कवर समाज के सामुदायिक भवन में प्रधान मंत्री के मन कि बात रेडिओ के माध्यम से सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज व सेमरा पंचायत के सचिव सूरजमल सोनी, सरपंच हरेंद्र पैकरा एवं जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और प्रधानमंत्री की मन की बात सुना,114 वॉ एपिसोड। आपको बता दे कि मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार आकाशवाणी पर इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के नागरिकों से सीधे संवाद किया था।
इस कार्यक्रम में वे देश के विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं और लोगों से जुड़ते हैं, मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नागरिकों को विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया है, जैसे कि स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, और राष्ट्रीय एकता, मन की बात कार्यक्रम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नागरिकों से सीधे संवाद करने के लिए मन की बात कार्यक्रम का उपयोग करते हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने विचार साझा करते हैं।मन की बात कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता और समर्थन को बढ़ावा देने में मदद करता है, प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं और पहलों की जानकारी देते हैं।प्रधानमंत्री अपने संदेशों में लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित करते हैं। मन की बात कार्यक्रम देशभक्ति और राष्ट्रीय गर्व की भावना को बढ़ावा देता है,इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सामाजिक और आर्थिक विकास से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करते हैं।इन उद्देश्यों के माध्यम से मन की बात कार्यक्रम देश के नागरिकों के साथ सीधे संवाद और जुड़ाव को सशक्त बनाता है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है