दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने किया वार्षिक बैठक 

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने किया वार्षिक बैठक

राज्य और केंद्र के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी आज अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए की बैठक

राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर

 बलरामपुर :- बलरामपुर जिले के दैनिक बेतन भोगी कर्मचारी संघ ने किया बैठक आज वार्षिक का आयोजन ,जहां बलरामपुर जिले के सभी वर्ग के दैनिक बेतन भोगी मे ट्राइबल विभाग, लोक निर्माण विभाग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,उद्यान विभाग, कृषि , विभाग वन विभाग , प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के केंद्र और राज्य सरकार के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के हुआ बैठक मे उपस्थित रहे।

जनपद पंचायत बलरामपुर में अपनी मांगों को लेकर हजारों की संख्या विविन्न विभागो से राज्य और केंद्र के कर्मचारी हुए एकत्रित।

राज्य और केंद्र के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी आज अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए बैठक की।

क्या है उनकी प्रमुख मांगे :-

जिनकी सेवा अवधि 10 साल पूरे हो चुके हैं,उसे नियमितीकरण किया जाए। इसके अलावा कार्यभारित आकस्मिकता निधि सेवा नियम लागू किए जाने सहित 9 सूत्रीय मांग शामिल है।

संभाग अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि, रायपुर में दैनिक वेतन भोगी के 48 दिन की हड़ताल कामयाब रही उन्हें आकस्मिकता वेतन देने की मांग को सरकार ने पूरा किया, तो हमें भी भरोसा है की, 2008 में भाजपा सरकार ने हमारी नियमितीकरण की मांग को को पूरा किया था, और सुशासन वाली विष्णु देव साय की सरकार हमारी मांग पूरा करेगी,

पूर्व की सरकार ने 23/8/2023 को पारित कर श्रम सम्मान की राशि 4000 देने की बात कही थी, किंतु आज तक नहीं मिल पाया।

मांग पूरा नहीं होने पर हम लोग उग्र आंदोलन करने की बात कहीं।और वही अगर कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष रे कहा कि अगर हमारी मांग नही सुनी जाएगी तो आंदोलन भी करेंगे प्रदेश स्तर पर।

Pankaj Gupta
Author: Pankaj Gupta

error: Content is protected !!