केशकालसुरडोंगर में भव्य मंच बनाकर किया गया आकर्षक रामलिला वा रावण वा श्रीराम जी वा वानर सेना के बिच मे युद्ध

 

जुनैद पारेख की रिपोर्ट जिला कोंडागांव

केसकाल…..सुरडोंगर मैदान में इस वर्ष दशहरा पर्व को बहुत अच्छे से मनाने की योजना बनाकर युवकों द्वारा रामलीला मंचन के लिए रिहर्सल बहुत पहले से प्रारंभ कर दिया गया था जिसके चलते पूर्व वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष रावंण का विशालकाय आकर्षण पुतला बनाया गया और रामलीला मंचन के लिए बहुत बड़ा मंच बनाया गया था तथा पात्रों के द्वारा बहुत ही प्रभावी प्रस्तुति दिया गया जिसकी लोग दिल खोलकर तारीफ करते रहे कार्यक्रम में रोशन जमीर खान अध्यक्ष नगरपंचायत केसकाल वा अन्य विशिष्ठ अतिथि गणों ने रामलीला मंचन का भरपूर आनंद उठाएं अन्य वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सुर डोंगर में भीड़भाड़ भी बहुत अधिक लगी और रात 9बजे तक मजमा लगा रहा । रावंणदहन होने के बाद ही लोग अपने अपने घरों की ओर गये। दर्शकगण भरपूर आनंद उठाएं ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!