खुरशेद खान

जगदलपुर बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेले में रविवार की शाम बस्तर के सांसद महेश कश्यप और कांकेर के सांसद भोजराज नाग ने मेले में लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। दोनों सांसदों ने विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनों की जानकारी देने की पहल का स्वागत किया साथ ही सरस मेला में विभिन्न जिलों के स्व-सहायता समूहों और स्थानीय उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को देखा और उनकी प्रशंसा की। सांसद द्वय केदार कश्यप और भोजराज नाग ने हस्तशिल्प, कृषि आधारित उत्पादों, वनोपज, और महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत बनाए गए उत्पादों की गुणवत्ता और विविधता पर संतोष जताया। उन्होंने स्व-सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा ये मेला न केवल हमारे प्रदेश के उत्पादों को मंच प्रदान करता है, बल्कि स्व-सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
 
				Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
 
				 
															


