Search
Close this search box.

थाना कोन्टा क्षेत्र से 01 नक्सली सदस्य को गिरफ्तार करने में मिली सफलता..

खुरशेद खान

जगदलपुर बस्तर जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 15.10.2024 के 13.20 बजे जरिये मुखबीर के सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति थैला लेकर ग्राम बण्डा से मुरलीगुड़ा की ओर जंगल पगड्डी रास्ते से आ रहा है, कि सूचना मिलने पर थाना कोन्टा से सउनि महावीर यादव के हमराह थाना कोन्टा व डीआरजी की संयुक्त पार्टी मय आर्म्स एम्यूनेशन के मुखबीर के बताये स्थान ग्राम मुरलीगुड़ा नाला के पास पहुंचनें पर एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला लेकर ग्राम बण्डा से मुरलीगुड़ा के पगड्ंडी रास्ते से आ रहा था, कि पुलिस को देखकर लुका छिपी करते जंगल की ओर भागने लगा, जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, तथा उक्त संदेही से नाम पता पूछने पर अपना नाम मड़कम मंगडू उर्फ केशा पिता स्व.मड़कम लखमा उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी नरसापुरम थाना चिन्तलनार जिला सुकमा (छ0ग0) का होना बताये तथा अपने हाथ में रखे थैला के संबंध में पूछने पर टालमटोल करने लगा थैले को चेक करने पर थैले के अन्दर से 01 नग सफेद रंग का प्लास्टिक थैला के अन्दर से 01 नग टिपिन बम करीबन 01 किलोग्राम, इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर 05 नग, कोडेक्स वायर करीबन 04 मीटर, बिजली वायर करीबन 20 मीटर, जिलेटिन राड 04 नग, 10.840 (दस हजार आठ सौ चालिस रूपये) रूपये नगद को निकालकर दिखाये व 01 नग लोहे का सब्बल बरामद हुआ। उक्त विस्फोदक समाग्री के संबंध में पुछताछ करने पर बता कि पिछले 10 वर्षो से मिलिशिया सदस्य के पद पर नक्सली संगठन में काम कर उक्त विस्फोटक सामाग्री को कोंटा एरिया कमेटी सचिव वेट्टी मंगडू उर्फ मुक्का एवं साथी दुर्रो कोसी उर्फ रितिका, कड़ती उर्फ दिरदो देवा, माड़वी हितेश उर्फ हंुगा, माड़वी मुया, दिरदो गंगा के द्वारा बम को मुरलीगुड़ा के नाला के पास लगाने भेजा गया है। उक्त आरोपी का कृत्य विधि के विरद्ध पाये जाने से थाना कोन्टा में अपराध क्रमांक 25/2024 धारा 191(2), 191(3), 190 बीएनएस 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये दिनांक 15.10.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 16.10.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!