आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 453 रोगी हुए लाभान्वित

प्रकाश जायसवाल राजधानी से जनता तक।।

बुनगा,पुसौर।।आयुष संचालक सुश्री इफ्फत आरा आईएएस के आदेशानुसार एवम रायगढ़ कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल सर के निर्देशानुसार शासकीय आयुर्वेद औषधालय बुनगा के प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डा अजय नायक एम एस के द्वारा बुनगा के चार स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुर्वेद संबंधित मूलभूत जानकारी से अवगत कराया आसपास के क्षेत्र परसापाली रनभाटा, छिछोर उमरिया,बारडोली बोंदा में स्वास्थ्य शिविर लगाकर औषधि उपलब्ध किया गया साथ ही साथ ऋतु अनुसार आहार विहार, दिनचर्या, परहेज के बारे में जानकारी दी जाती है शिविर में ज्यादातर वात रोग, उदर रोग, ज्वर, कास, प्रतिश्याय, चर्म रोग, दौरबल्या, उच्च रक्तचाप इत्यादि के रोगी देखे गए साप्ताहिक बाज़ार होने पर मगंलवार को ज्यादातर अंचल के ग्रामीण आयुर्वेद चिकित्सा हेतु बुनगा आकर स्वास्थ्य लाभ लेते हैं बुनगा में जीवन शैली में बदलाव हेतु सत्र, मितानीन प्रशिक्षण, नियमित योगाभ्यास सत्र, बीपी जाँच, सियान जतन क्लीनिक, औषधालय के हर्बल गार्डन में जड़ी बूटियों की पहचान जैसे कार्यक्रम आयोजित किया गया जागरूकता हेतु उच्च रक्त चाप से बचाव, मधुमेह से बचाव, स्वस्थ्य जीवन शैली, योगासन, जरा रोग, वात रोग, इत्यादि के पंपलेट वितरण किया जा रहा है, कर्मचारी भोज कुमार मालाकार फार्मासिस्ट, राजेश साव ग्रहण मैत्री पीटीएस, दुलामणि रजक योग प्रशिक्षक का सक्रिय सहयोग रहता है

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज