जिला कोण्डागांव केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुँचाने शिविरों का आयोजन

जुनैद पारेख

कोंडागांव  नगरपालिका द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने के लिए शनिवार को महात्मा गांधी वार्ड से एक विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में 10 नए राशन कार्ड के आवेदन प्राप्त हुए हैं और श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के महावीर बघेल को श्रद्धांजलि योजना के तहत नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी द्वारा नगद राशि का भुगतान किया गया।
नगर के सभी वार्डो में शिविर का होगा आयोजन
यह शिविर 14 दिसम्बर तक प्रत्येक शनिवार को नगर के अलग-अलग वार्डों में आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में नागरिकों के लिए कई महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें नवीन राशन कार्ड के लिए आवेदन, राशन कार्ड में संशोधन, नाम जोड़ना और काटना जैसी सेवाएं शामिल होंगी। इसके अलावा, विभिन्न पेंशन योजनाओं, जैसे वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखत सहारा पेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन योजना आदि पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान भी इन शिविरों के माध्यम से किया जाएगा। शिविर के दौरान श्रद्धांजलि योजना से संबंधित आवेदन भी लिए जाएंगे।
तय स्थानों में आयोजित होंगे शिविर
26 अक्टूबर को डोंगरीपारा वार्ड और जामकोटपारा वार्ड के लिए शिविर सामुदायिक मंच श्री कैलाश पोयाम के घर के पास जामकोटपारा में आयोजित होगी। 9 नवंबर को शीतलापारा, विकासनगर, और बाजार पारा वार्ड के लिए स्टेडियम ग्राउंड, विकासनगर में शिविर लगाया जाएगा। 16 नवंबर को तहसीलपारा वार्ड, पं. दीनदयाल और डी.एन.के वार्ड के लिए नगरपालिका कार्यालय में, 23 नवंबर को भेलवांपदर वार्ड, बंधापारा और फॉरेस्ट कॉलोनी वार्ड के लिए शहीद गुंडाधूर महाविद्यालय भवन में, और 30 नवंबर को शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड, अंबेडकर वार्ड, और शहीद भगतसिंह वार्ड के लिए सांस्कृतिक मंच, नहरपारा में शिविर आयोजित किए जाएंगे। वहीं 7 दिसंबर को सरगीपाल वार्ड, अस्पताल वार्ड और स्वामी विवेकानंद वार्ड के लिए दुर्गा मंच, अस्पताल वार्ड में शिविर लगाया जाएगा। 14 दिसंबर को मरारपारा, ज्योतिबा फुले वार्ड, और महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड में प्राथमिक शाला, रोजगारीपारा में शिविर का आयोजन होगा। इन शिविरों के सुचारू संचालन के लिए वार्ड प्रभारियों को भी नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, पार्षद लक्ष्मी धुरु, योगेंद्र पोयम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित अन्य नगरपालिका कर्मी उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज