कोण्डागांव विधायक ने आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने की हितग्राहियों से की अपील

जुनैद पारेख की रिपोर्ट जिला कोंडागांवकोंडागांव प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत कोंडागांव में चल रहे आवास निर्माण कार्यों में धीमी गति को देखते हुए बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक सुश्री लता उसेण्डी ने हितग्राहियों से मुलाकात कर उन्हें जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के लिए प्रेरित किया। मानसून समाप्त हो जाने के बाद भी निर्माण कार्य में अपेक्षित तेजी न आने पर चिंता जताते हुए विधायक ने सभी लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें, ताकि वे जल्द से जल्द नए घरों में रह सकें। विधायक सुश्री लता उसेंडी ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “सबके लिए आवास” के विजन को याद दिलाया, उन्होंने कहा कि यह योजना गरीबों और जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, और इसके तहत जो लाभ मिला है, उसे समय पर पूर्ण करना सभी की जिम्मेदारी है।
अभी तक कई घरों का निर्माण फाउंडेशन लेवल, लिंटल लेवल और रूफ लेवल तक पहुँच चुका है। विधायक ने सभी हितग्राहियों से दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने की अपील की है, ताकि सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप जल्द ही इन आवासों का उपयोग शुरू हो सके और स्वयं का पक्के मकान का सपना पूरा हो सके सुश्री उसेंडी ने यह भी कहा कि यदि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो वे मुझसे और अधिकारियों से संपर्क करें, ताकि कोई भी तकनीकी या अन्य अड़चन का शीघ्र हल किया जा सके। प्रधानमंत्री मोदी की इस योजना का उद्देश्य गरीबों के जीवन में स्थायित्व और सुरक्षा लाना है, और इसे पूरा करने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने की जरुरत है।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष जकसेतू उसेंडी, श्री दीपेश अरोरा, नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!