21 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन, डिप्टी सीएम कार्यालय का होगा घेराव…..।।।

लोहारीडीह मामले में गिरफ्तार निर्दोष ग्रामीणों की तत्काल रिहाई और प्रदेश में बढ़ते अपराध समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने जा रही है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरीराम साहू ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर बताया कि 21 अक्टूबर को कवर्धा में धरना प्रदर्शन और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की जिलाध्यक्ष होरीराम साहू ने बताया, इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदेश में बढते हुए अपराध एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में लगातार हो रहे अपराधिक घटनाक्रमों में निरंकुश शासन-प्रशासन के मुखिया की नाकामी को लेकर राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग। लोहारीडीह घटना में तत्कालीन एसपी अभिषेक पल्लव द्वारा के दायित्व कार्य करते हुए लोहारीडीह घटना को सम्भाल नहीं पाते एवं पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक ग्रामीणों की पिटाई जिसमें प्रशांत साहू की पुलिसिया पिटाई से मौत के अपराधी तत्कालीन एसपी अभिषेक पल्लव एवं कार्यवाही में संलिप्त समस्त स्टॉफ पर अपराधिक एफआईआर दर्ज करते हुए तत्काल सेवा से बर्खास्तगी की मांग। लोहारीडीह मामले में गिरफ्तार 167 ग्रामीणों में से ग्रामीणों की तत्काल रिहाई की मांग जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा स्वर्गीय शिवप्रसाद साहू के हत्या के आरोप में गिरफ्तार मृतक रघुनाथ साहू के पुत्र के एफआईआर एवं उनके द्वारा बताये गए ग्रामीणों को अरोपी बनाकर जेल में डाला गया जिससे शिवप्रसाद साहू (कचरू) का मुख्य आरोपी एफआईआर कराने वाला रघुनाथ साहू का पुत्र है इस कारण 167 गिरफ्तार ग्रामीणों के केश में हाई कोर्ट की निगरानी मे पुनः नये सिरे से जांच की मांग एवं निर्दोश ग्रामीणों की रिहाई की मांग। स्वर्गीय शिवप्रसाद साहू (कचरू) एवं प्रशांत साहू के परिवार को 1 करोड मुआवजे की राशि एवं परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी दिलाये जाने की मांग। बिरकोना में स्वर्गीय कोमल साहू का मौत को लेकर एसआईटी जांच कमेटी गठित की गई थी जो जांच कमेटी 4-5 माह बाद अपना रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें अपराधियों को बचाने का काम हो रहा है। जिस तरह से लोहारीडीह में हत्या को आत्महत्या बताया जा रहा था पुलिस द्वारा उसी तरह बिरकोना में हुए हत्या को आत्महत्या बताया जा रहा है। जिसकी हम मांग करते है कि लोहारीडीह की तरह दोषियों को तत्काल पकडा जाय मामले में लिपापोती किया जा रहा है उसका हम विरोध करते है। स्थल निरीक्षण के दौरान आकाश केशवानी, आनंद सिंह, शीर्ष चंद्रवंशी, चोवा राम साहू, रामचरण पटेल, भुनेश्वर पटेल, अगम दास अनंत, आशीष चंद्रवंशी, टुकेश्वर साहू, शिव कुमार गायकवाड, कृष्णा नामदेव, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Prakash Jaiswal
Author: Prakash Jaiswal

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज