राजधानी से जनता तक| कोरबा| 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वीरगति प्राप्त पुलिस जवानों की शहादत को सलाम किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी बहादुरी को याद किया।
इस अवसर पर कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण समेत उपस्थित रहे, उपस्थित व्यक्तियों ने शहीद जवानों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही वीरगति को प्राप्त जवानों के परिजनों का सम्मान भी किया गया। पुलिस अधीक्षक कोरबा ने शहीद परेड के पश्चात शहीद परिवारजन से बात किये एवं समस्यायों को निराकरण करने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



