राजधानी से जनता तक कोरबा
ग्राम पंचायत पतरापाली में 15वें वित्त आयोग की राशि और अन्य योजनाओं के दुरुपयोग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सरपंच समोतीलाल राठिया और सचिव सावित्री डहरिया का एक और कारनामा सामने आया है, गांव में किसी को बाहर शौच करने न जाना पड़े एवं स्वच्छ ग्राम बनाया जा सके इस उद्देश्य से बनाए गए सामुदायिक शौचालय में भी भारी गड़बड़ी उजागर हुई है, वर्षों पहले गांव में शौचालय का निर्माण लाखों रूपये निकाल कर कराया गया मगर इस शौचालय का शुभारंभ आज दिनांक तक भी नहीं हो सका है, शौचालय बाहर से तैयार दिखाया गया मगर अंदर से देखने पे असुविधाएं और परेशानियों का आलम है।
ग्रामीणों ने बताया की सामुदायिक शौचालय का निर्माण गांव में निजी भूमि में कराया गया जिसे अब चारों तरफ से घेर दिया गया है, शासकीय मद से निर्मित लाखों का शौचालय बेजान पड़ा हुआ है, ग्रामीणों ने बताया कि जिस भूमि में शौचालय का निर्माण कराया गया है वह सरपंच के किसी करीबी की भूमी है। वहीं पूरे मामले में आधिकारी कर्मचारी भी कार्यवाही को लेकर गंभीर नहीं होते, जिसके कारण ग्राम पंचायतों में शासकीय राशियों के दुरुपयोगो और भ्रष्टाचार के मामले बढ़ने लगे है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



