खुरशेद खान
जगदलपुर बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशण में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में अवैध शराब बिक्री पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो की मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना परपा पुलिस के द्वारा गीदम नाका कोल्ड स्टोरेज के पास रोड किनारे एक व्यक्ति पिट्ठू बैग में अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु परिवहन करने के लिए वाहन का इंजतार कर रहा था कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, सी.एस.पी. उदित पुष्कर, आकाश श्रीमाल के मार्ग दर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. केशलूर विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा गीदम नाका कोल्ड स्टोरेज के पास रोड किनारे आरोपी राजू उर्फ राजकुमार सेठिया को पकड़कर एवं उसके अधिपत्य में रखे बैग के अन्दर के सामान के संबंध में पूछताछ करने पर अंग्रेजी शराब बियर होना बताया। जिसके कब्जे से काले रंग के पिटटु बेग मे प्रेसिडेन्ट 5000 सुपर स्ट्रांग बियर 10 नग 650 एम.एल. वाली जुमला 6500 एम.एल. किमति 2500 रूपया एवं गोल्डन गोवा व्हिस्की 180 एम एल वाली 3420 एम एल किमति 2660 रूपया जुमला 9 लीटर 920 एम.एल. जुमला किमती 9,160 रूपया को मौके पर जप्त किया गया।
आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी राजू उर्फ राजकुमार सेठिया पिता तुलाराम सेठिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



