बस्तर जिले के दो धान संग्रहण केंद्र बिरिंगपाल और नियानार में अरबों रूपये का धान सड़ने के लिए छोड़ दिया गया हैं आखिर क्यों..सुशील मौर्य,शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष..

खुरशेद खान

जगदलपुर बस्तर जिले लगभग 3 अरब रुपए का धान बढ़ा रही हैं सरकार इसे बेच कर आर्थिक स्तिथि में सुधार ला सकती हैं। 15 नवंबर से यह सरकार फिर से धान खरीदी प्रारम्भ करने जा रही हैं और पिछले साल की खरीदी गई धान अब तक उठाई नहीं गई हैं यह सरकार बेपरवाह लापरवाह और निकम्मी और फिज़ूल करची सरकार हैं। धान संग्रहण केंद्रों से जिला प्रसाशन के उच्च अधिकारीयों के निर्देश पर अधिक मात्रा में धान चोरी किया जा चूका हैं जिसका सत्यापन और उच्च स्तरीय जाँच होनी चाहिए। धान संग्रहण केंद्रों से मजदूरों से प्लास्टिक बोरा में भूसा भर कर धान सुरक्षित रखने हेतु स्टेग लगाने का कार्य किया जाता हैं जिसमे बहुत बड़े पैमाने पर फर्जी बिल एवं मास्टरोल लगा कर शासकीय पैसे का बंदर बाठ किया गया हैं जिसमे जिला विपड़न अधिकारी की भूमिका संदिग्ध है। धान संग्रहण केंद्र में अरबों रूपये का घोटाला हुआ हैं जगदलपुर जिले में ही जिसकी जाँच करवा कर शासकीय धन के घोटाले बाज़ों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!