बालको चौक पर बेकाबू ट्रक ने मचाई तबाही, वाहन एवं दुकान आई चपेट में

राजधानी से जनता तक कोरबा

बालको थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जब एक अनियंत्रित ट्रक (सीजी 12 बीजे 7629) ने परसाभांठा चौक पर खड़े छोटे वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक, स्कूटी, और साइकिल समेत एक दुकान को भी नुकसान पहुंचा। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह 10:40 बजे घटी, जब रिसदी चौक की ओर से आ रहा ट्रक तेज रफ्तार में चौक पर मौजुद दुकानों और वाहनों से जा टकराया। ट्रक ने सबसे पहले एक दुकान को नुकसान पहुंचाया, फिर दोपहिया वाहन और एक साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक और स्कूटी सवारों ने समय रहते छलांग लगाकर अपनी जान बचाई, अन्यथा स्थिति और भयावह हो सकती थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब ट्रक चालक से लाइसेंस मांगा गया, तो वह उसे प्रस्तुत नहीं कर पाया। चालक की उम्र नाबालिग होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक के साथ मारपीट की घटना भी सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

बाजार का दिन व्यस्त रहा मार्ग

बालको के परसाभांठा मार्ग में मंगलवार एवं शुक्रवार को बाजार का दिन होने के कारण वाहनों का दबाव अधिक बढ़ जाता है, मंगल वार की सुबह बेकाबू ट्रक ने इस बिच कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार और शुक्रवार को भारी वाहनों के आवाजाही के कारण अक्सर दुर्घटनाएं इस क्षेत्र में होती रही है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!