ग्राम पंचायत पतरापाली में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का मामला आया सामने जिम्मेदार लोग ग्राम के विकास को नहीं है गंभीर

राजधानी से जनता तक कोरबा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। ऐसा एक मामला कोरबा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पतरापाली में देखने को मिला जहां पर पहाड़ी कोरवा परिवार आज भी कच्चे मकान में रहने को मजबूर हैं। वहीं मौजूद हितग्राहियों ने बताया कि शासन से पक्के आवास मिला हुआ था, लेकिन आज भी आवास अधूरे हैं। जिसकी वजह से हितग्रहियों का आवास पूर्ण नहीं हो पाया, जबकि सरकारी रिकॉर्ड में आवास पूर्ण होना बताकर अंतिम किस्त भी निकाल ली गई है। वहीं कुछ हितग्राहियों परेशान होकर पक्के कंक्रीट छत की जगह छप्पर ( सीट) लगाकर रहने का इंतजाम किया है, तो दर्जनों हितग्राहियों के साथ यही खेला कर दिया गया है। अब ये बेचारे गांव के भोले भाले ग्रामीण करे तो करे क्या। पहाड़ी कोरबा बस्ती मैं रहने वाले पहाड़ी कोरबा विकास से कोसो दूर दिखाई दे रहे हैं। नहीं पक्का मकान है और ना ही पक्के सड़के पानी की समस्या भी बरकरार बनी हुई है जबकि शासन द्वारा पहाड़ी कोरबा के विकास एवं उन्नति के लिए पैसे पानी की तरह बहाया जा रहा उसके बावजूद भी यहां के क्षेत्र में समस्याओं अंबार लगा हुआ है। जानकारी के लिए जब हमारे संवाददाता ने सरपंच एवं सचिन से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन उठाया नहीं गया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!