जब तेल टैंकर से ऑयल नहीं, निकलने लगी शराब, पुलिस भी हैरान

मुजफ्फरपुर । बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर नए-नए तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां हिंदुस्तान पेट्रोलियम के एक तेल टैंकर में शराब भरकर लाई जा रही थी। इस अजीबोगरीब तरीके से शराब तस्करी को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। उत्पाद विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मार्ग पर सकरी सरैया से इस तेल टैंकर को जब्त किया है। टैंकर में अरुणाचल प्रदेश में बनी 200 पेटी विदेशी शराब और बीयर बरामद हुई है। हालांकि, शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। उत्पाद विभाग के अनुसार, शराब तस्करों ने तेल टैंकर का इस्तेमाल इसलिए किया क्योंकि इससे पुलिस को शक नहीं होता। टैंकर का नंबर नागालैंड का था और इसे मुजफ्फरपुर में ही अनलोड किया जाना था। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने इस शराब तस्करी का मास्टरमाइंड किया था। साथ ही, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी यह मामला एक बार फिर बिहार में शराबबंदी कानून की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े करता है। हालांकि, सरकार का दावा है कि शराबबंदी से बिहार में अपराध में कमी आई है, लेकिन ऐसे मामले बताते हैं कि शराब तस्कर अभी भी सक्रिय हैं और नए-नए तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!