जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर लगाकर क्षेत्र के ग्रामीणो को अनेक शासकीय योजनाओं की दी जानकारी शिविर मे आये स्थानीय ग्रामीणों के समस्याओं को सुनकर निराकृत करने हेतु दिये आश्वासन साइबर ठगी एवं नशा मुक्ति के बारे में सायबर वॉलंटियर्स द्वारा नाट्य के माध्यम से ठगी के संबंध में बताया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात ग्राम लखापुरी, नाहकानार, मलनार, ऐहरा, नवागांव, पदेली, मुलनार के प्राथमिक शाला में अध्ययनरत् बच्चों को चरण पादूका वितरण किया गया।
स्थानीय ग्रामीणों में जरूरत मंद सामान कम्बल, साड़ी, विकलांग व्हीलचेयर वितरण किया गया।कार्यक्रम के पश्चात् सामुदायिक पुलिसिंग मे आये ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को भोजन करवाया गयाा। जिला कोण्डागांव कलेक्टर महोदय श्री कुणाल दुदावत् (आईएएस) एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय अक्षय कुमार (आईपीएस) द्वारा थाना मर्दापाल के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र लखापुरी में सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर लगाकर क्षेत्र के ग्रामीणो को शासन की योजनाओं के बारे मे बताया गया। लोक कल्याण विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पषुधन विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, अदिवासी समाज कल्याण विभाग आदि विभागों ने स्थानाीय लोगों से समस्या के बारे मे जानकारी ली और समस्या का निराकरण हेतु आष्वासन दिया गया। पुलिस विभाग के सायबर वॉलंटियर्स द्वारा सायबर ठगी से कैसे बचा जाये एवं नशा मुक्ति को कैसे ग्रामीणों से मुक्त कराया जाये वॉलंटियर्स के द्वारा नाट्य के माध्यम से समझाया गया। पुलिस विभाग द्वारा सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों ग्राम लखापुरी, नाहकानार, मलनार, ऐहरा, नवागांव, पदेली, मुलनार के प्राथमिक शाला में अध्ययनरत् बच्चों को चरण पादूका वितरण किया गया। स्थानीय ग्रामीणों एवं महिलाओं में जरूरत मंद सामान कम्बल, साड़ी, व्हीलचेयर(विकलांग),वृध्दा छड़ी वितरण किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस व जनता के मध्य संबंध को मजबूत करने में कारगर साबित होगा। बस्तर ओलंपिक के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की भी अपील की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के विभिन्न गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के आयोजन से ग्रामीणजनों के बीच आपसी संवाद और सहयोग की भावना को बढ़ाने के साथ साईबर अपराध सहित विभिन्न अपराधों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे वे सतर्क और सजग रहने बताये। इस अवसर पर जिले के कलेक्टर श्रीमान कुणाल दुदावत्, पुलिस अधीक्षक श्रीमान वाय.अक्षय कुमार, जिला पंचायत सीईओ अविनाष भोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान कौशलेंद्र पटेल, श्रीमान रुपेश कुमार डान्डे (आप्स), उप पुलिस अधीक्षक श्रीमान सतीश भार्गव, नायब तहसीलदार मर्दापाल श्री विजय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी रविशंकर धु्रव एवं थाना स्टॉफ कर्मचारी व क्षेत्र के समस्त कोटवार, सरपंच गण विभिन्न विभागों के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है