शिक्षा में कसावट हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों का किया निरीक्षण

राजधानी से जनता तक /जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल

गरियाबंद – फिंगेश्वर विकास खण्ड में बीते दिनों विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक सुभाष शर्मा द्वारा फिंगेश्वर विकास खण्ड के विद्यालयों में निरीक्षण किया गया। इस दौरान मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, अध्ययन अध्याय, नियमित उपस्थिति, अपार आईडी,आय जाति निवास प्रमाणपत्र,त्रैमासिक परीक्षा परिणाम संबंधित जानकारी शालाओं में प्रमुखों से ली गई। इस अवसर पर उन्होंने सभी शाला के संस्था प्रमुखों को मध्याह्न भोजन गुणवत्ता पूर्ण रूप से,जिन विषयों के परीक्षा परिणाम में उनके विषय शिक्षक को अतिरिक्त कक्षा लेकर परीक्षा परिणाम में सुधार लाने की बात कही गई है।साथ ही सभी छात्र -छात्राओं का आय जाति एवं एनआइजी प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया गया, ताकि कोई भी छात्र शासन से मिलने वाली योजना के लाभ से शुरू न हो। अब अपार आईडी ही पहली से बारहवीं कक्षा तक सभी छात्रों का बना है। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी कर लेवें। वहीं सभी छात्रों को नियमित रूप से शाला में रहने के लिए प्रेरित किया गया। चर्चा में कहा गया कि बच्चों के शैक्षणिक संस्थानों के अलावा नैतिक, शारीरिक शिक्षा, पर विशेष ध्यान देने को प्रोत्साहित किया गया। ताकि बच्चों के भविष्य में आदर्श नागरिक बन कर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह कर सकें। आज के इस दौरे में संस्था के संकुल समन्वयक भुवन यदू,नरेश साहू, दशरथ वर्मा, कार्यशाला याचना जोशी, व्याख्याता संतोष ठाकुर, अनिल कुर्रे, नंदकुमार यादव, टी केन्द्र यदू, एवं शाला के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!