राजधानी से जनता तक |कोरबा। शहर के बालको थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बुलेट बाइक और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुलेट बाइक तेज गति में थी और अनियंत्रित होकर सामने से आ रही स्कूटी से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला सड़क पर गिर गई और गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। हादसे में बुलेट सवार भी घायल हो गया ।थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह एवं लक्ष्मी खरसन मौके पर पहुंचे और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



