कलेक्टर ने युवा संसद के विजेता विद्यार्थियों से मिलकर बढ़ाया हौसला

जुनेद पारेख

कोण्डागांव कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि युवा संसद प्रतियोगिता में पीएमश्री आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कोंडागांव के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर विशेष उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता जनप्रतिनिधियों की कार्य प्रणाली एवं संसद को निकट से जानने-समझने का अवसर प्रदान करती है। आज के छात्र-छात्राएं ही भविष्य में जन प्रतिनिधि बनेंगे। इसके लिए आप सभी को लोकसभा और राज्यसभा के सत्र के प्रसारण को अवश्य देखें, तभी आप संसद के कार्य प्रणाली को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं। कलेक्टर ने इस दौरान संसद की विभिन्न गतिविधियों, संसद एवं विधानसभा में जनप्रतिनिधियों के जिम्मेदारियों और कार्य प्रणाली, प्रश्नकाल के दौरान चर्चा सहित विभिन्न विषयों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर ने इस अवसर सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे ही प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में भाग लें। उल्लेखनीय है कि जगदलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024-25 में कोंडागांव जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बस्तर संभाग में अपना परचम लहराया है। संसद प्रतियोगिता में समसामयिक मुद्दों और क्षेत्र की समस्याओं को प्रभावी ढंग से संसद के पटल पर रखने के कारण कोंडागांव के छात्रों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था। कोंडागांव जिले के छात्रों ने कड़े मुकाबले में बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर की टीमों को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि में अभिभावकों एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। छात्र-छात्राओं को संसद की प्रक्रिया से अवगत करा के संसदीय कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई और उसकी लगातार अभ्यास कराया गया था। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिवलाल शर्मा प्राचार्य सेजस जामकोटपारा कोंडागांव, नरेंद्र नायक प्राचार्य शा बा उ मा वि कोंडागांव, दिनेश शुक्ला प्राचार्य पीएम श्री सेजेस एम जी वार्ड कोंडागांव, नोडल अधिकारी अखिलेश गायधने, तौसीफ आलम, सीमा नंदेश्वर, रूबी भट्टाचार्य, हिमांशु शर्मा, राखी सिंह उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज