राजधानी से जनता तक|कोरबा| कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर मड़ाई के पास बुधवार को हाथियों का एक झुंड दिखाई देने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथियों का बड़ा झुंड अचानक सड़क के पास आ गया, जिससे हाइवे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। वाहन चालकों को अपने वाहनों को रोककर इंतजार करना पड़ा, और सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी वाहन चालक आगे बढ़ने का साहस नहीं कर पाया।
हाथियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और हाथियों से उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी। ग्रामीणों का कहना है कि यह क्षेत्र पहले भी हाथियों की आवाजाही के लिए जाना जाता रहा है, और हाल के दिनों में मानव-हाथी संघर्ष की घटनाएं भी बढ़ी हैं।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com