अकलतरा। रोगदा अकलतरा की रहने वाली कु. छाया नोरगे पिता श्री उमाशंकर नोरगे डॉ.भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में अपनी पढ़ाई करती हैं। अपने पढ़ाई के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर समाज सेवा, श्रमदान करती हैं । राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर और राज्य स्तरीय शिविरों में अमेको कार्यक्रमों में भाग लेती रहती हैं। उन्होंने आज 8 नवंबर 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविका कु. छाया नोरगे विश्वविद्यालय स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका के रुप में माननीय मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) रवि प्रकाश दुबे माननीय कुलपति महोदय डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.) एवं प्रो. (डॉ.) ललित प्रकाश पटैरिया माननीय कुलपति महोदय शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ जी के हाथों से सम्मानित हुए हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के. यादव, महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम आधिकारी डॉ. एस एस महेंद्र समेत इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार ने हर्ष जताया एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

 
				Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
 
				 
															


