पति ही निकला पत्नी का हत्यारा: आरोपी पति को 24 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार भेजा गया जेल

आरोपी अपने विवाहिता पत्नि को मारपीट कर पूर्व में भगा दिया 

आरोपी 6 माह पूर्व ही मृतिका को पत्नि बनाकर अपने घर लाया था

कोरबा । जिले की पुलिस चैकी मोरगा के मर्ग क्रमांक 89/2024 धारा 194 बीएनएसएस के जांच दौरान घटना स्थल व शव निरीक्षण कथन वारिसान, तथा कथन पंचान लिया गया। जांच पर पाया कि आरोपी द्वारा अपने विवाहिता पत्नि राम बाई को आये दिन मारपीट करने से इसकी पत्नि राम बाई परेशान होकर पिछले 02 साल से अपने मायके ग्राम कोदवारी में रहना और जिसकी तरफ से 3 लड़की है। आरोपी द्वारा काम करने अंबिकापुर की तरफ जाना एवं आरोपी द्वारा 06 माह पूर्व मृतिका सुनीता कंवर को अंबिकापुर तरफ से पत्नि बनाकर घर लाना पाया गया। दिनांक 06.11.2024 दिन बुधवार को आरोपी अपनी पत्नि से मोरगा बाजार साथ चलने बोलकर आरोपी, अपनी पत्नि सुनीता कंवर और लड़की सोनिया के साथ तीनो अपने घर से मोरगा बाजार जाने के लिये घर से निकले थे। आरोपी की पत्नि सुनीता कंवर द्वारा कटघोरिया घर के पास अपने पति को तबियत खराब होने की बात बोलकर मोरगा बाजार नही जाने की बात बताने पर आरोपी अपनी लड़की के साथ मोरगा बाजार गये थे। आरोपी मोरगा बाजार से अपनी लड़की के साथ मोरगा बाजार कर घर वापस आया तो घर में इसकी पत्नि सुनीता कंवर घर में नही थी तब आरोपी अपनी दूसरी लड़की सोमिया के साथ अपनी पत्नि को ढूढऩे निकले थे। आरोपी की पत्नि कटघोरिया के घर में खाट पर सोते मिली जिसे दोनो बाप बेटी पकड़कर घर ला रहे थे। इसकी पत्नि चलने फिरने में असमर्थ होने से आरोपी अपने पत्नि के हाथ पकड़ कर घर ला रहा था जो दोनो पति पत्नि रोड में गिर गये थे। गिरने से आरोपी के दाहिने आँख के पास चोट लगा है। आरोपी रात्रि में अपनी पत्नि को अपने साथ घर लाकर अभी तक खाना नही बनाये हो कहकर हाथ मुक्का एवं लात सीने एवं चेहरे में मारपीट किया जिससे मृतिका को अंधरूनी गंभीर चोट लगने मृतिका की मृत्यु हो गया था।मृतिका की शव पंचनामा कार्यवाही कर शव का सीएचसी पोड़ी उपरोड़ा से पी0एम0 कराया गया। चिकित्सा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा द्वारा अपने शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु हत्या करने से होना लेख करने पर मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अति0पु0अधीक्षक श्रीमति नेहा वर्मा तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर को घटना के बारे में अवगत कराया गया उनके मार्गदर्शन में सहायक उप निरी0 भीम सेन यादव के नेतृत्व में हमराह स्टाफ मोरगा के द्वारा 24 घण्टे के भीतर मामले के आरोपी लब्दू उर्फ लाबडू सिंह बिंझवार उम्र 35 साल साकिन ग्राम अरसिया नवाटिकरा चैकी मोरगा थाना बांगो जिला कोरबा (छ0ग0) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां आरोपी लब्दू उर्फ लाडू सिंह बिंझवार को न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल किया गया ।उक्त मामले में सउनि भीम सेन यादव, प्रआर0 417 सुरेश मणि सोनवानी, आर0 455 देवेन्द्र पैकरा, आर0 63 महिपाल सिंह, आर0 745 संजय कुमार साहू एवं आर0 679 शिव कुमार चैहान की सराहनीय भूमिका रही

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com