जुनेद पारेख
कोंडागांव, कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने रविवार को जिला अस्पताल का दौरा किया, जहाँ उन्होंने अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा। उन्होंने विशेष रूप से अस्पताल परिसर में बन रहे शेड निर्माण कार्य को देखा और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल परिसर में स्थित जन औषधि केंद्र और धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टोर में उपस्थित कर्मचारियों से दवाई की बिक्री के आँकड़े भी प्राप्त किए और फिजियोथेरेपी विभाग से सेवाओं की जानकारी लेते हुए प्रतिदिन की रोगियों की संख्या की जानकारी भी ली।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को सिटी स्कैन के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अस्पताल में उचित सुविधा प्रदान करने की दिशा में कदम उठाए जाएं। उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए बने ट्रांजिट होस्टल का भी निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने कर्मचारियों के परिवारों से बात की और हॉस्टल के आसपास साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश अधिकारीयों को दिए।
कलेक्टर श्री दुदावत ने जनरल वार्ड में मरीजों से भी बातचीत की और उनका हाल-चाल पूछा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और उनकी देखभाल के प्रति पूरी सतर्कता बरती जाए।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है