दुष्कर्म करने वाले आरोपी को माकडी पुलिस ने 72 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

जुनैद पारेख

मिस कॉल के जरिये पीडिता को अपने जाल में फसाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी फिरोज अहमद पुलिस की गिरफ्त में।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीडिता की मां ने थाना कोतवाली कोण्डागांव आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इनकी बेटी (पीडिता) को फिरोज अहमद नाम का व्यक्ति शादी का झूठा प्रलोभन देकर पिडिता के साथ माकडी मे शारीरिक संबंध बनाकर अस्लीन फोटो खीच कर उस फोटो को सोसल मिडिया में पोस्ट करने का दबाव बना कर अपने साथ मुम्बई धारावी लेकर चला गया था जहाँ पर भी पीडिता के साथ कई बार उसकी मर्जी के बिना बल पूर्वक शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया है। पिडिता अपने आप को बचाते हुये अपने गृह जिला कोण्डागांव पहुंची जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। परिजनो कि ओर से थाना कोतवाली में जिरो एफआईआर (अपराध क्रं. 00/2024 धारा 376 (2) (ड),366,506 भादवि /64 (2) (ढ),87, 351 (3) बीएनएस) दर्ज कर थाना माकडी में असल नम्बरी अपराध कमांक 68/2024 धारा 376 (2) (ढ),366,506 भादवि / 64(2) (ढ). 87,351 (3) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय. अक्षय कुमार के निर्देशानुसार अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कौशलेन्द्रदेव पटेल व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्री रूपेश कुमार व सायबर प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश भागर्व के मार्गदर्शन में थाना माकड़ी से तत्काल टीम गठीत कर आरोपी को पकडने हेतु रवाना हुई। दिनांक 10.11.2024 को आरोपी फिरोज अहमद उर्फ शहरोज पिता इस्तिखार अहमद उम्र 22 वर्ष, जाति मुसलमान पता ग्राम, जाखाशिवपुर पोस्ट भनौली, थाना मुसाफिरखाना जिला- अमेठी (उत्तरप्रदेश) को हिरासत में लेकर पुछताछ कर अपराध करना कबूलने से गिरफ्तार कर जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ट्रांजिस्ट रिमांड लेकर कोण्डागांव लाया गया, जिसे आज दिनांक 12.11. 2024 को माननीय न्यायालय कोण्डागांव में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया जाता है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील पटेल प्र०आर० दशरथ मरकाम, सायबर से सउनि दिनेश डाहरिया, आरक्षक चैतराम मरकाम का कार्य सराहनीय रहा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज