Search
Close this search box.

 वेदांता के कलिंगा लान्सर्स तैयार हैं हॉकी इंडिया लीग 2024 में अपना कौशल दिखाने के लिए

कोरबा । वेदांता कलिंगा लान्सर्स अपने दक्ष खिलाडिय़ों और सुनियोजित खेल रणनीति के साथ बहुप्रतीक्षित हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है, गौर तलब है कि यह प्रतियोगिता सात सालों के विराम के बाद होने जा रही है। पहले इस टीम ने नीलामी के दौरान दबदबा दिखाया और उभरते भारतीय प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों एवं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी सितारों को हासिल किया और अब हॉकी मैचों का शेड्यूल घोषित होने पर यह उनके लिए तैयारी कर रही है। हॉकी इंडिया लीग 2024 का आयोजन 28 दिसम्बर 2024 से लेकर 1 फरवरी 2025 तक होगा। इस लीग में आठ जानदार टीमें एचआईएल चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के लिए राउरकेला और रांची के मशहूर स्टेडियमों में मुकाबला करेंगी। कलिंगा लान्सर्स के अभियान की शुरुआत 30 दिसम्बर 2024 को राउरकेला में यूपी रुद्राज के साथ मुकाबले से होगी। इसके बाद तमिलानाडु ड्रैगन्स, श्राची रार बंगाल टाइगर्स और दिल्ली एसजी पाइपर्स जैसे विकट प्रतिद्वंदियों से होने वाले मुकाबले टीम के सफर को चुनौतीपूर्ण किंतु संभावनाओं से भरपूर बनाएंगे। इस टीम में कृष्ण बी पाठक, ऐरन जालेवस्की व अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स जैसे अनुभवी खिलाडिय़ों के साथ रोशन कुजुर और मुकेश टोप्पो जैसे उभरते हुए प्रतिभावान खिलाड़ी भी शामिल हैं। ये सभी एकजुट होकर पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन करेंगे। मैच शेड्यूल को अंतिम रूप दिए जाने पर वेदांता एल्यूमिनियम के सीओओ सुनील गुप्ता ने कहा, ÓÓन केवल कलिंगा लान्सर्स के लिए बल्कि ओडिशा व समग्र भारत में भी हॉकी के लिए यह एक निर्णायक क्षण है। एक काबिल टीम और रणनीतिक रोडमैप के साथ हम अपने प्रशंसकों के समक्ष प्रतिस्पर्धा करने के लिए बेहद उत्साहित हैं, खासकर अपने होमग्राउंड राउरकेला में। हमारा मिशन है इस क्षेत्र में हॉकी के लिए लोगों को प्रेरित करना और उनके बीच इस खेल के जोश को लौटा कर लाना और साथ ही अपने प्रत्येक मैच को जीतना तो हमारा ध्येय है ही।  अनुभवी सपोर्ट स्टाफ के मार्गदर्शन में कलिंगा लान्सर्स डायनमिक, तीव्र गति के खेल एवं साथ में सामरिक अनुशासन पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। टीम खेल के मैदान में और ऑफ-द-फील्ड भी लगन से तैयारी कर रही है, जिसमें एकजुटता, रक्षा और स्कोर के मौकों को अधिकतम करना शामिल है। कलिंगा लान्सर्स के रणनीति निदेशक डेविड जॉन ने कहा, ÓÓइस शेड्यूल से हमें पर्याप्त अवसर मिलेगा की हम अपने खेल की गहराई और टीम की ताकत को प्रदर्शित कर सकें। हमने कड़ा प्रशिक्षण किया है और टीम-बिल्डिंग की गतिविधियां की हैं ताकि हर मैच को हम आत्मविश्वास एवं सटीकता से खेलें कलिंगा लान्सर्स के साथ वेदांता का जुड़ाव एक व्यापक प्रतिबद्धता का हिस्सा है जिसके अंतर्गत ओडिशा में युवा विकास, सामुदायिक सहभागिता और खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है। हॉकी के अलावा, जमीनी स्तर पर विभिन्न खेलों के जरिए स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का वेदांता का बहुत मजबूत रिकॉर्ड रहा है जिससे कम्पनी राज्य की समृद्ध खेल संस्कृति में योगदान दे रही है। हॉकी इंडिया लीग 2024 के इस सीजन की शुरुआत होने जा रही है जिसमें खेल प्रशसंकों को रोमांचक मैच देखने का मौका तो मिलेगा ही इसके अलावा ओडिशा की हॉकी को नई ऊर्जा भी मिलेगी। और चूंकी, वेदांता की कलिंगा लान्सर्स टीम मुकाबले की अगुआई कर रही है इसलिए रोमांचक प्रतिस्पर्धा का मंच पूरी तरह तैयार हो चुका है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!