विधायक देवेंद्र यादव व ओमप्रकाश बंजारे के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में पेश किया 449 पन्नों का चालान

राजधानी से जनता तक । बलौदाबाजार । बलौदा बाजार हिंसा आगजनी मामले में गिरफ्तार भिलाई विधायक देवेंद्र यादव व ओमप्रकाश बंजारे के खिलाफ  पुलिस ने आज गुरूवार को सीजीएम अजय खाखा के न्यायालय में 449 पेज का चालान पेश किया है। पूर्व में पांच आरोपियों के खिलाफ  550 पेज का चालान पेश किया गया था। इस प्रकार बलौदा बाजार पुलिस ने हिंसा आगजनी के मामले में कुल 1196 पेज का चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया है। बलौदा बाजार भाटापारा पुलिस ने अपराध क्रमांक 386/2024 धारा 153ए 505 (1),505(1)(बी), 505(1)(सी),109,120(बी), 147,148,149,186,353,332,333,307,435,436,341, 427, भादवि तथा 3,4, सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत पुलिस ने आज सीजीएम अजय खाखा के न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया।
बता दें कि 10 जून को बलौदा बाजार में हुए हिंसक प्रदर्शन मामले में शासन की ओर से उप पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव जिला बलौदाबाज़ार भाटापारा शिकायत कर्ता थे जिन्होंने इस मामले में अपराध दर्ज करवाया था। मामले में विधायक देवेंद्र यादव को 17 अगस्त की शाम सेक्टर पांच स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किय गया था। मामले में विधायक देवेंद्र यादव और ओम प्रकाश बंजारे के खिलाफ पुलिस ने 449 पन्नों का चार्ज शीट पेश किया। यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में 13 नवंबर को सुनवाई होने वाली थी। जिस पर देवेंद्र यादव को वहां से भी राहत नहीं मिल रही है। वहीं अब हाईकोर्ट में अगली सुनवाई की तारीख 20 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।
विधायक देवेंद्र यादव के अधिवक्ता अनादि शंकर मिश्रा ने बताया कि गुरूवार को पुलिस ने चालान पेश किया है। हम उसका अध्ययन कर रहे है।. प्रथम दृष्टि पुलिस की तरफ  से कोई बड़ा साक्ष्य दिखाई नहीं दे रहा है। न्यायालय ने 23 नवंबर को पुन: पेशी दिया है. वहीं विधायक देवेंद्र यादव की हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगी है, जिस पर 20 नवंबर को सुनवाई होगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!