स्कैनिया स्टील विस्तार हेतु जन सुनवाई के विरोध में करेंगे पर्यावरण विभाग का वृहद घेराव
रायगढ़। जिले में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर और लगातार उद्योगों के विस्तार को रोकने हेतु आज युथ पावर के अध्यक्ष ओमकार तिवारी ने पर्यावरण विभाग में ज्ञापन सौंपा है। बता दे कि उद्योगों की जनसुनवाई को जिला प्रशासन व पर्यावरण विभाग लगातार मंजूरी दे रहा है। जिससे शहर वासियों को काफी ज्यादा प्रदूषण और अनियंत्रित यतायात के कारण दुर्घटना का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसे वृहद जनसुनवाई को रोकने के लिए युथ पावर ने कदम बढ़ा लिया है। युथ पावर एसोसिएशन में आज रायगढ़ के हर एक युवा शामिल है युवाओ का एक बड़ा फौज माना जाता है युथ पावर एसोसिएशन द्वारा कहा गया है कि अगर जनसुनवाई रद्द नही हुई तो कल पर्यावरण विभाग का घेराव कर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे।
Author: Prakash Jaiswal
Post Views: 26