बलौदा बाजार प्रकरण में निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी से समाज आहत होकर लिया निर्णय
राजधानी से जनता तक । महासमुंद – प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की जिलास्तरीय बैठक जिला व ब्लॉक तथा अठगंवा पदाधिकारीयों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न निर्णय पारित किया गया। जिसमें
बलौदा बाजार कलेक्टर कार्यालय तोड़ फोड़ एवं आगजनी कांड में प्रदेश भर के 186 निर्दोष सामाजिक पदाधिकारियों व समाज के अन्य लोगों की गिरफ्तारी की गई जिसमें महासमुंद जिला से छः निर्दोष सामाजिक पदाधिकारी भी शामिल हैं।जिसकी निशर्त रिहाई हेतु शासन प्रशासन से बार बार निवेदन करने के बाद किसी भी निर्दोष व्यक्ति की रिहाई नहीं होने से समाज के लोग आहत व दुःखी है जिस कारण से दिसम्बर माह में होने वाली गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती को गांव, ब्लॉक जिला स्तर में बिना नाच गम्मत सांस्कृतिक कार्यक्रम के बगैर केवल पंथी भजन टोली के साथ सादगी से मनाया जायेगा।इस साल जयंती कार्यक्रम में जिला के किसी भी गांव, ब्लॉक व जिला के जयंती कार्यक्रम में किसी भी राजनीतिक नेता, जनप्रतिनिधि को आमंत्रित नहीं करने का निर्णय लिया गया है। बल्कि समाज के बड़े बुजुर्ग व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मान किया जायेगा।जिस बाबत् प्रत्येक ब्लॉक में बैठकर सभी अठगंवा व ग्राम कमेटी को लोगों से अपील करेगी।
बैठक के पश्चात लिए गए निर्णय अनुसार महासमुंद जिला से गिरफ्तार छः लोगों के परिवार वालों से मिलकर दस व पंद्रह हजार रुपए की आर्थिक सहयोग दिया गया तथा परिजनों को हर संभव मदद करने की भी विश्वास दिलाया गया। साथ ही समाज के वकीलों के द्वारा की जा रही कानुनी सहयोग से भी अवगत कराया गया है।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला कार्यकारी अध्यक्ष खोशिल गेंड्रे, भोजनाथ मधुकर, डॉ विजय चतुर्वेदी जिला कार्यकारिणी सदस्य,महासमुंद ब्लॉक अध्यक्ष चित्र कुमार भारती,बागबाहरा ब्लॉक अध्यक्ष चिंता साय, गणेश टंडन ब्लॉक सचिव, के सोनटके जिलाध्यक्ष साहित्य एवं संस्कृति प्रकोष्ठ,राजेश रात्रे जिलाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ, तेजराम चौलिक युथ जिला सचिव, भागीरथी मारकंडे, किशन कोसरिया अध्यक्ष झलप अठगंवा परिक्षेत्र,देवेंद्र मिर्चे जी, योगेश मधुकर जी, सुकालू राम जी, फनेंद बंजारे, संतोष निराला, अभय व्यवहार, महेन्द्र बंजारे, भारद्वाज जी व अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com