सक्ति जिला के कुरदी को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने को लेकर कलेक्टर को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम से दिया ज्ञापन

भुवन चौहान

राजधानी से जनता तक।सक्ति।ग्राम कुरदी को ग्राम पंचायत बरभांठा से अलग ग्राम पंचायत बनाने को लेकर ग्रामीणों की मांग हुई तेज ग्रामीणों ने कलेक्टर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम से ज्ञापन सौंपा है आवेदन में लिखे हैं कि छत्तीसगढ़ सक्ति जिला के मालखरौदा जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाले ग्राम कुरदी की वर्तमान में जनसंख्या लगभग 1500 से अधिक है एवं मतदाताओं की संख्या 1000 से अधिक है जो कि एक अलग से स्वतंत्र ग्राम पंचायत होने की पात्रता रखता है,लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत बरभाठा का आश्रित ग्राम है जो कि ग्राम कुरदी से 5 किलोमीटर की दूरी है एवं आवश्यक काम के लिये एवं राशन आदि के लिये पूरे गांव वाले काम की छोड़कर जाना पड़ता है, विकासखण्ड मालखरौदा में छोटे-छोटे एवं कम जनसख्या वाले ग्राम स्वंतंत्र ग्राम पंचायत बन गई है लेकिन ग्राम कुरदी अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम हैं एवं ग्राम विकास के लिए स्वतंत्र ग्राम पंचायत होने से लोंगों एवं ग्राम को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा एवं ग्राम का विकास अधिक हो सकेगा ग्राम कुरदी को अलग पंचायत बनाने को लेकर पूर्व में भी शासन प्रशासन को ग्रामीणों के द्वारा दिनाक 19/09/2024 एवं 22/10/2024 का आवेदन द्वारा निवेदन कर चुकें हैं परन्तु अभी तक इस दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं दिखाई पड़ रही है ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है