अकलतरा क्षेत्र के पचरी पंचायत का मामला
भ्रष्टाचार की पुष्टि के बावजूद कारवाई को लेकर तारीख पर तारीख
जांजगीर । जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पचरी में भ्रष्टाचार का मामला तूल पकड़ रहा है । भ्रष्टाचार के शिकायत पर जनपद पंचायत अकलतरा के द्वारा 6 सदस्यि जांच दल गठित किया गया। 6 सदस्यि जांच दल के द्वारा भ्रष्टाचार की पुष्टि कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया परंतु जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार के इस गंभीर मामले में लीपापोती चालू कर दी गई ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचारी को बचाने अपने ही जांच दल पर विश्वास नहीं हुआ और भ्रष्टाचारी को बचाने पूरक जांच जैसे प्रपंच करने लगे।
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के इस गंभीर मामले में जनपद पंचायत अकलतरा द्वारा गठित 6 सदस्यीय जांच दल ने प्रभारी सरपंच पर विकास कार्य के नाम पर 25 लाख 72 हजार का आहरण पाया गया । प्रभारी सरपंच के द्वारा 25 लाख 72 हजार में मात्र 14 लाख के काम का ही पुष्टि हुआ । जांच दल के द्वारा भ्रष्टाचार की पुष्टि कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
अब यहां ये समझना होगा की जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अपने ही जांच दल पर भ्रष्टाचार की पुष्टि के बावजूद पूरक जांच की आवश्यकता क्यूं हो रही है। मुख्यकार्यपालन अधिकारी के द्वारा त्वरित कारवाई करने के बजाय भ्रष्टाचार के इस गंभीर मामले को लंबा खींचकर आखिर क्या साबित करना चाहते हैं।
बता दें की एक ही अनुविभागीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत हेडसपुर में मंच निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर त्वरित कार्रवाई की गई, वहीं एक ही अनुविभागीय क्षेत्र में कारवाई के नाम पर भेदभाव समझ से परे है?
SDM के द्वारा भ्रष्टाचार के इस मामले में कारवाई का आश्वाशन तो मिल गया परंतु यह आश्वाशन कब तक पूरा होगा यह देखना होगा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है