जुनैद पारेख
जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार भा0पु0से0 के निर्देश प्राप्त होने पर अवैध रूप से गांजा तस्कारो के खिलाफ कार्यावाही करने हेतु अति0 पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्री रूपेश कुमार, साइबर प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश भार्गव मार्गदर्शन के नेतृत्व में दिनांक 22.11.2024 को मुखबीर के माध्यम सूचना प्राप्त हुआ है कि दो व्यक्ति बस स्टैण्ड कोंडागांव मे एक पिठ्ठू बैग और एक ट्राली बैग में खाकी रंग के सेलो टेप से लिपटे पैकेट में गांजा रखकर रायपुर जाने हेतु बस का इंतजार कर रहे है कि सूचना तस्दीक व कार्यवाही दौरान आरोपी महताब पिता सरीफ अहमद उम्र 32 वर्ष साकिन गोरीपुर निवाड़ थाना बागपत जिला बागपथ उत्तर प्रदेश एक विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा एक ट्राली बैग के अंदर 02 पैकेट व एक पिठ्ठू बैग में 01 पैकेट कुल 15.00 किलो ग्राम किमती 150000/रूपये को परिवहन करते पाये जाने से आरोपी/बालक का कृत्य धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तारी/निरूध्द के कारणों से अवगत कराकर आरोपी महताब पिता सरीफ अहमद उम्र 32 वर्ष साकिन गोरीपुर निवाड़ थाना बागपत जिला बागपथ उत्तर प्रदेश को दिनांक 22.11.2024 के 23.40 बजे गिरफ्तार किया गया। व एक विधि से संघर्षरत बालक को दिनांक 22.11.2024 के 23.45 बजे निरूध्द किया गया। गिरफ्तारी/निरूध्द की सूचना परिजनो को देकर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 412/2024 धारा 20बी नार0एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय, स0उ0नि0 दिनेश पटेल प्र0आर0 मिथलेस रजक, आर0 सुखी राजपुत, दिनेश नेताम, बुधसन कुलदीप व साइबर सेल का विशेष योगदान रहा है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है