सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग के बालिकाओं ने पर्वतारोहण सिहावा पर्वत से महानदी उद्गमस्थलों का किया भ्रमण 

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक 

 

देवभोग -लंकेश्वरीबाल संस्कार समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग ने दो दिवसीय विभाग स्तरीय बालिका शिक्षा नगरीय विद्यालय में सम्पन्न हुआ जिसमें पर्वतारोहण से सिहावा पर्वत{महेंद्र पर्वत} महानदी का उद्गम स्थल में संपन्न हुआ जिसमें जिसमें देवों विद्यालय से 17 बहनों एवं दो संरक्षक दीदीया ,मनीषा ठाकुर , मधु रघुवंशी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी द्वारा कार्यक्रम का संपन्न कराया गया। तथा विद्यालय के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ,व्यवस्थापक तस्मित पात्र, सुधीर भाई पटेल, विजय मिश्रा, लक्ष्मीनारायण अवस्थी, हेमलता पटेल एवं सामान्य कार्यकारणी समिति की समस्त पदाधिकारी ने साहसी बहनों की तारीफ की एवं विद्यालय की प्राचार्य नरेंद्र साहू एवं विद्यालय की समस्त आचार्य एवं दीदीयाॅं साहसी बालिका की प्रशंसा की एवं बधाई दी शिविर में डॉक्टर शमा खान ने बहनों के शारीरिक समस्याओं व शारीरिक स्वच्छता के विषय में प्रकाश डाला । इसी प्रकार वर्तमान चुनौतियों असुरक्षा जो वातावरण है उसमें हमें कैसे सुरक्षित रहना है इस विषय पर भी बताया गया । साथ ही रासायनिक सौंदर्य प्रसाधनों से बचने के लिए रसोई घर में सौंदर्य प्रसाधन की उपयोग की महत्व के भी संदर्भ में प्रकाश डाला गया पर्वतारोहण का कार्यक्रम बहनों में साहस और निर्भयता का भाव विकसित करना था ।इस कार्यक्रम में बहुत ही उत्साह से सभी बहनों ने भाग लिया । बहनों को शारीरिक , मानसिक , बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित करना भी बालिका शिक्षा का उद्देश्य है। यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रभारी राजकुमार यादव के द्वारा बताई गई।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!