नीलकंठ धिरहेअकलतरा
छत्तीसगढ़ सरकार की सरकार वास्तव में किसानों की सरकार है जिनके द्वारा छत्तीसगढ़ की महत्वकांक्षी योजना समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ जांजगीर-चांपा जिले के जनपद पंचायत अकलतरा अंतर्गत ग्राम पंचायत किरारी सोसायटी में सर्व प्रथम समिति प्रबंधक लखेश्वर सिंह द्वारा समिति अध्यक्ष जितेंद्र कश्यप को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । फिर अध्यक्ष द्वारा विधिवत मां अन्नपूर्णा, छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर धान खरीदी शुभारंभ किया गया । धान खरीदी केंद्र किरारी में धान खरीदी का बोहनी प्रथम किसान अशोक यादव पिता ननकी यादव के धान से शुरू किया गया । बोहनी के साथ उस दिन 30 किसानों का धान कुल 763 क्विंटल 20 किलो धान खरीदी किया गया । इस अवसर पर सोसायटी समिति अध्यक्ष जितेंद्र कश्यप ने कहा कि सभी किसान भाईयों के मेहनत का सही फल अब मिलने जा रहा है । किसान भाइयों को तौल में किसी प्रकार का दिक्कत ना हो इसलिए इस वर्ष सभी धान खरीदी केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक कांटा से धान खरीदी किया जाएगा ।वहीं इस समय किसानों को किसी भी तरह से आर्थिक समस्या न हो इसलिए मिनी एटीएम सभी खरीदी केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।जिससे किसी भी किसान को तुरंत एक हजार रूपए से दस हजार रुपए तक सहयोग मिलेगा। वहीं पंचायत प्रतिनिधि अशोक कश्यप ने कहा कि किसान हीअन्नदाता हैं उनके हित में सरकार कटिबद्ध है। इस अवसर पर कमल कश्यप, मेहतर कश्यप ,लक्ष्मी वर्मा, संजीव कश्यप ,जानी भाई, प्रमोद कश्यप ,पवन सिदार ,संतोष कलीराम ,सियाराम सखवा, होरी लाल कश्यप, बद्री कश्यप ,लक्ष्मी कश्यप ,संस्था प्रबंधक धान खरीदी केंद्र प्रभारी लखेश्वर सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष यादव एवं पंचायत प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में किरारी अमरताल खिसोरा के किसान शामिल हुए।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है