नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा

रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर ली हैं. आज भाजपा की मैराथन बैठक का दूसरा दिन है. इसके साथ ही भाजपा चुनावों के लिए जल्द ही जिला पर्यवेक्षकों की घोषणा कर सकती है.
रायपुर में भारतीय जनता पार्टी की मैराथन बैठक का दूसरा दिन जारी है. बैठक में रायपुर और दुर्ग संभाग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस दौरान नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की उपस्थिति में रणनीति तय की जाएगी.भाजपा संगठन जल्द ही जिला पर्यवेक्षकों की घोषणा करेगा. संगठन चुनाव के लिए इन पर्यवेक्षकों को जिलों का प्रभार सौंपा गया है, और वे चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक अपने प्रभार वाले जिलों में रहेंगे. 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष और 30 दिसंबर तक जिला अध्यक्ष का चयन पूरा होने की संभावना है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है