राजधानी से जनता तक / मस्तूरी / ब्लॉक मुख्यालय में स्थित एसबीआई के ब्रांच मैनेजर पर एक ग्रामीण ने गंभीर आरोप लगाए है और उसने न्याय नही मिलने पर भूख हड़ताल और फिर आत्मदाह की चेतावनी दी है जिसने अपने विरोध प्रदर्शन के लिए प्रशासन से आवेदन देकर बकायदा अनुमति भी मांगी है ग्रामीण रूपचंद मनहर पिता होरीलाल ग्राम सरगंवा निवासी ने जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम मस्तूरी को ज्ञापन सौंपा है कि उसने पोल्ट्री फार्म के व्यवसाय के लिए एसबीआई बैंक मस्तूरी में 12 लाख रुपए लोन के लिए आवेदन किया था, जिसे पास करने के एवज में बैंक मैनेजर सुमन कुमार चौधरी द्वारा एडवांस में 10 परसेंट कमीशन की मांग की गई, जिसे आवेदक के द्वारा अपनी मुर्गियां बेंचकर 2 महीने में दी गई, इस दौरान प्रत्येक शनिवार को मैनेजर द्वारा देशी मुर्गी की डिमांड की गई जिसे भी आवेदक द्वारा खिलाया गया, जिसने कुल 38800 रुपए के मुर्गे भी खा लिए लेकिन लोन नही दिया गया इससे व्यतीत आवेदक रूपचंद ने एसबीआई बैंक के सामने धरने में बैठ गए मस्तूरी थाना प्रभारी ,तहसीलदार ने युवक समझाइस देने में लगे इधर बैंक मैनेजर छुट्टी में होने से जांच पूरी नहीं पाई आने के ही आगे की कार्यवाही की जाएगी


Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है