कोरबा में पति द्वारा पत्नी की हत्या, बच्चो पर भी किया प्राणघातक हमला.. आरोपी पति ने भी किया आत्महत्या का प्रयास

एनटीपीसी जमनीपाली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने का प्रयास किया। इस घटना में पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना आज सुबह एनटीपीसी जमनीपाली के मोहन टाकीज के पास हीरा टेलर्स के संचालक के पुत्र मनोज साहू के घर में हुई। मनोज साहू ने अपनी पत्नी सतरूपा और दो बच्चों की हत्या करने का प्रयास किया और फिर खुद भी जहर का सेवन कर अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
पुलिस ने मनोज साहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है
दर्री पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिलेगी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है