जांजगीर-चांपा किसानों का मुख्यमंत्री को ज्ञापन

नीलकंठ धिरहे

रबी फसल के लिए पानी की आपूर्ति की मांग

जांजगीर-चांपा जिले के 400 से अधिक किसानों ने जिला पंचायत सभापति गगन जयपुरिया के नेतृत्व में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों की समस्या किसानों का आरोप है कि उन्हें रबी फसल के लिए पानी नहीं दिया जा रहा है, जिससे 5000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र प्रभावित है। तीन वर्षों से नहर मरम्मत का हवाला देकर पानी नहीं दिया जा रहा है, जबकि जिले के अन्य क्षेत्रों को पानी मिल रहा है। जयपुरिया ने कहा कि इससे किसानों और मजदूरों की आजीविका प्रभावित हो रही है और पलायन हो रहा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिनों में पानी देने की सूचना नहीं मिली, तो वे आंदोलन करेंगे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!