बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से लगातार नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आ रही है। एक बार फिर नक्सलियों ने महिला पर पुलिस के लिए मुखबिरी का आरोप लगाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी ने पर्चा फेककर हत्या की जिम्मेदारी ली है। वहीं पिछले दो दिनों में नक्सलियों से मुखबिरी के आरोप में दो महिलाओं की हत्या कर चुके हैं। मद्देड़ थाना क्षेत्र के लोडेढ़ में नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। जहां की 40 वर्षीय महिला यालम सुकरा का अपहरण करने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने पर्चा फेंककर इसकी सूचना दी है। महिला पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। नक्सलियों का आरोप है कि, जिस मुठभेड़ में 7 माओवादी मारे गए उसकी मुखबिरी महिला ने की थी। नक्सलियों की कायराना करतूत वहीं दो दिन पहले बीजापुर में दो पूर्व सरपंचों का अपरहण कर नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने प्रेस नोट में जारी करके भाजपा पार्टी से जुडऩे का आरोप लगाया था। यह पूरा मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का था। बीते सोमवार को बिरयाभूमि गांव के रास्ते से नक्सलियों ने पूर्व सरपंच सुकलु फरसा का अपहरण किया था। जिसके बाद नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतार दिया। बुधवार को परिजन और बेटी यामिनी ने थाना में सूचना के दौरान सोशल मीडिया में पिता को छोडऩे मार्मिक अपील की थी। नक्सलियों ने प्रेस नोट में भाजपा पार्टी से जुडऩे का लगाया आरोप। एक और पूर्व सरपंच की हत्या वहीं कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था। बीते दिन नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को मुर्गा बाजार से अपहरण किया था। एक ही दिन में दो पूर्व सरपंचों की नक्सलियों ने हत्या की थी। यह पूरा मामला नैमेड थाना क्षेत्र का था।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है