जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक
100 दिनों में चार चरणों में चलेगा टीबी और कुष्ठ मुक्त का महाअभियान
देवभोग-छग शासन के निर्देश पर कुष्ठ और टीबी रोग से क्षेत्र को मुक्त कराने समय समय पर स्वास्थ्य विभाग विभिन्न अभियान चलाती है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद गार्गी यदुपाल के मार्गदर्शन पर देवभोग स्वास्थ्य विभाग ने 100 दिवसीय निक्षय नियामय कार्यक्रम की शुरूवात कर दी है।देवभोग खण्ड चिकित्सा अधिकारी प्रकाश साहू के नेतृत्व आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में टीबी और क्षय रोगीयों को निक्षय पोषण कीट दिया गया चार चरणों में चलाया जायेगा अभियान सभी चरणो मे व्यापक प्रचार के निर्देश बीएमओ प्रकाश साहू ने बताया छग शासन के स्वास्थ्य संचनालय ने इस अभियान को सफल बनाने इसे चार चरणों में बांटा है 07 से 22 दिसम्बर पहला चरण जिसमें व्यापक प्रचार प्रसार कर मितानिन रोगीयो को चिन्हांकित करेंगे ,23 दिसम्बर से 28 फरवरी द्वितीय चरण में सीएच ओ आर एच ओ के द्वारा सर्टिफाइड कर सीएच सी लाकर माइक्रो प्लान तैयार करेंगे,01 मार्च से 15 मार्च तृतीय चरण में सैंपलिंग,जांच के साथ अन्य जरूरत उपचार वहीं 16 मार्च से 23 मार्च अंतिम चौथे चरण में अंतिम रिपोर्ट तैयार कर अभियान के सफलता का आंकलन होगा।सभी चरणों प्रचार प्रसार और रोगीयों का चिन्हांकन अनिवार्य रूप से चलेगा। हाईरिस्क मरीजों की अलग से होगी पहचान और होगी उनकी इलाज की व्यवस्था छग को टीबी और क्षय मुक्त करने स्वास्थ्य विभाग इन रोगों के हाईरिस्क मरीजों की अलग से पहचान करेगी इन मरीजों का इलाज भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम से करायी जायेगी सभी इलाज सीएचसी के देखरेख पर सम्पन्न होगा।खास करके 60 साल या उससे अधिक उम्र के वयोवृद्ध रोगियों का विशेष ध्यान रखा जायेगा। मितानिनों सहित ब्लाक के 5 सौ से अधिक स्वास्थ्य कर्मी जुड़ेंगे इस अभियान में टीबी और क्षय रोगी पर मितानिन सर्वे और चिन्हांकित करेंगे अन्य रोगीयों को व्यवधान ना हो इसलिये आर एच ओ और सीएचओ उपस्वास्थ्य केंद्र पर ही इन्हें सर्टिफाइड करेंगे छग सरकार के इस अभियान में ब्लाक के 4 सौ से अधिक मातानिन,50 उपस्वास्थ्य केंद्र कर्मीयों के अलावा 50 खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य कर्मचारी जुड़ेंगे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है