हनुमान चालिसा पाठ के साथ शुरू हुआ खेल आधे दर्जन से अधिक खेलों में बच्चों लिया हिस्सा
जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक
गरियाबंद -देवभोग में संचालित एम मानुष पब्लिक निजी स्कूल का वार्षिक खेलकूद रविवार को हाई स्कूल मैदान में सम्पन्न हुआ।विद्या की देवी सरस्वती और हनुमान चालीसा पाठ से खेलकूद सम्पन्न हुआ जिसमें अनुविभागीय अधिकारी डॉ तुलसीदास मरकाम बतौर मुख्य अतिथि और थाना प्रभारी गौतम गावड़े,डीएबी प्रिंसिपल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जहां इस खेलकूद के आयोजन का आंखों देखा हाल का कामेंट्री तेजराज ठाकुर ने किया वहीं पूरे खेल के रैफरी आशुतोश अवस्थी रहे।एम मानु स्कूल के इस आयोजन में नान गवर्मेंट आर्गेनाइजर लता माहेश्वरी और स्कूल के मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष नीता कश्यप,और उपाध्यक्ष ममराज अग्रवाल सहित पालक उपस्थित रहे। छात्रों को खेल सिखाने शिक्षकों का रहा बड़ा योगदान अच्छी पढ़ाई के साथ क्रिडा सहित अन्य एक्टीविटी में अपना अलग स्थान बनाने वाला एम मानु पब्लिक स्कूल के संचालक हेमंत मिश्रा, प्राचार्या माण्डवी मिश्रा के देखरेख में लेखराम बिसी, पायल पात्र,मोनालिसा पात्र, संतृप्ति पात्र,डी जे सतनामी, लीना अग्रवाल,सुसविता बाघ, गहना यादव,अनुपमा ठाकुर आदि शिक्षकों का खेल सिखाने में बड़ा योगदान रहा है। 6 खेलों में 50 से अधिक प्रतिभागी विद्यार्थीयों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन एम मानु पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद में खो-खो, मेंढक रेस,वाल पासिंग,घोड़ा रेस,अप डाउन, पेयरिंग रेस सहित 6 खेलों में 50 से अधिक प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया, जहां खो-खो में छात्राओं ने बाजी मारी वहीं सभी खेल अलग अलग कक्षाओं के विद्यार्थी अलग-अलग खेले और इन सभी खेलों में प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की जमकर सराहना हुई। विजेता प्रतिभागियों को मिला ट्राफी प्रशस्ति पत्र और मेडल स्कूल के खेलकूद आयोजन के मुख्य अतिथि देवभोग एस डीएम डॉ.तुलसीदास मरकाम ने विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र और मेडल से नवाजा वहीं स्कूल के प्राचार्या माण्डवी मिश्रा ने अपने उद्बोधन में अतिथियों का आभार जताया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है