Search
Close this search box.

बढ़ती अपराध,बेरोजगारी सहित बारह सूत्रीय मांग को लेकर युवा कांग्रेस पहुंची कलेक्ट्रेट सौंपा ज्ञापन.

युवा कांग्रेस रेंगाखार तहसील कार्यालय किया घेराव…

बढ़ती अपराध,बेरोजगारी सहित बारह सूत्रीय मांग को लेकर युवा कांग्रेस पहुंची कलेक्ट्रेट सौंपा ज्ञापन.

राजधानी से जनता तक / पवन तिवारी  

जिले के दोनों शक्कर कारखाने में भ्रष्टाचार और मजदूर भर्ती प्रक्रिया की कड़ाई से जांच हो :- अश्वनी वर्मा

किसान,महिला,युवा छात्र से किया वादा नहीं निभा रही बीजेपी,

ऐसा कोई वर्ग नहीं जिसे भाजपा ने ठगा नहीं :- वाल्मिकी वर्मा

 

कवर्धा:- भारतीय युवा कांग्रेस विधानसभा कवर्धा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अपर कालेटर मोनिका कोड़ों को 12 सूत्रीय महत्वपूर्ण मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।साथ ही रेंगाखार जंगल में 10 सूत्रीय मांग को लेकर तहसील कार्यालय का घेराव किया गया।

 

युवा कांग्रेस विधानसभा कवर्धा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने कहा कि बीजेपी राज में अपराध कई गुना बढ़ गया,क़ानून व्यवस्था चरमरा गई है।लोगो का विश्वास शासन प्रशासन से उठता जा रहा है,अपराध के मामले में कवर्धा छत्तीगढ की राजधानी और अपराध का गढ़ बन चुका है,कबीरधाम को अब क्राइम धाम के नाम से जाना जाएगा।गृहमंत्री से अपना क्षेत्र कवर्धा नही संभल पा रहा है,प्रदेश का तो बात छोड़ दीजिए।प्रदेश में चोरी डकैती,लूट पाट,हत्या बलात्कारी खुले आम हो रहा है।कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है।जन मानस में डर का माहौल बन चुका है।इस सरकार में खुले आम जुवा सट्टा,गांव गांव में शराब बिकने काम हो रहा है।जिले के दोनों कारखानों में भ्रष्टाचार और जरूरत से ज्यादा मजदूर भर्ती की जांच किया जाए।बीजेपी सरकार में कारखाना को ए टी एम बना लिया गया है,जितना जरूरत उतना लूटने का काम किया जा रहा है।ये सब काले कारनामे बंद किया जाए।

हीं वर्मा ने ज्ञापन सौंपते हुए किसानों और युवाओं सहित महिला,छात्र की बात रखते हुए उनकी लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी,ये निकम्मी सरकार किसानों को एक मुश्त 3100,टोकन,बारदाना नहीं दे पा रही हैं।किसानों का सीमांकन,बटवारा,रिकार्ड दुरुस्त,जमीन डायवर्सन जैसे अन्य कार्यों में लीपापोती कर रही है।बेरोजगारी भत्ता,57000 शिक्षक भर्ती सहित छात्रों की छात्रवृत्ति बढ़ाने,सिटी बस,आय जाति निवास बनाने,स्कूलों में शिक्षकों की कमी,बाउंड्रीवॉल,सीसी रोड,शौचालय,जर्जर भवन को बनाने,पर्यटक स्थलो और गौ वंशों को विकसित और संरक्षित करने,बदहाल सड़कों बनाने,जन कार्यों वाले स्थानों में पार्किंग,

रेंगाखार ब्लॉक में हुई रपटा निर्माण की जांच और अवैध रूप से रेत खनन पर लगाम की मांग किया।इस प्रकार कवर्धा और रेंगाखार जंगल की हमारी मांगों को पूरा नहीं करने पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चोवा साहू,सत्येंद्र वर्मा,शरद बांग्ली,दीपक ठाकुर,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रेंगाखार विष्णु नेताम,युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष हेमंत ठाकुर,संजय धुर्वे,छबि साहू,

लेखराम पंचेश्वर,अमर सिंह खुशरे,जितेंद्र लहरें,मनोज चंद्रवंशी,आनंद चंद्रवंशी नीरज चंद्रवंशी,देव चंद्रवंशी,गिरधर लहरे,भीष्म जायसवाल,अजय पात्रे, घनशयाम मारकंडे,जलेश बघेल,राजा झारिया भुनेश्वर सिन्हा,अयोध्या साहू,हेमंत वर्मा,गणेश सहारे,सोमल मरावी समारु मरावी,उनेस्वर ध्रुवे,सामन मरावी,मदन कश्यप,आशाराम,जयदेव,सुरेश ध्रुवे,नामेश मरावी,नारायण मरावी, उमन ध्रुवे, मारूस नेताम,सुखराजी, नारायण ध्रुवे,रूपलाल साहू,शालिक राम ध्रुवे,ज्ञान सिंह ध्रुवे,शिवराज नेताम,शिवा कुंभकार सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!