राजिम :- राज्य के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में आगे लाकर उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले युवा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग व नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित युवा उत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में सामुहिक लोकगीत,एकल लोकगीत, सामुहिक नृत्य, एकल नृत्य, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण,विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद रॉकबैंड आदि अलग अलग विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक स्तर में आयोजित किया गया था जिसमें विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लिए।उत्सव में जिले के युवाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधियों में भाग लिया।जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित अभ्यर्थी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद का अवसर एवं नगद पुरस्कार उन्हें मिलेगा। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने के लिए युवाओं को पुरस्कृत भी किया गया। फिंगेश्वर विकासखंड का प्रतिनिधित्व करते ग्राम बहेरापाल के ओंकार साहू ग्राम बहेरापाल द्वारा तात्कालिक भाषण विधा में “सोशल मीडया व युवा” विषय में अपने तात्कालिक भाषण प्रस्तुत किया जिसको निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम स्थान घोषित किया गया। यह जिला स्तरीय युवा उत्सव जिला मुख्यालय गरियाबंद के पीएम श्री आत्मानंद विद्यालय में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया था जिसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी में पूजा करके सभी नोडल अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद गरियाबंद के उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सोनटेके रहे। साथ मे जिला नोडल अधिकारी व प्रभारी खेल अधिकारी अंजली खलखो रहे । ग्राम बहेरापाल के ओंकार साहू को तात्कालिक भाषण में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ब्लॉक नोडल अधिकारी हरीश निषाद,गोप साहू , वर्मा सर व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ,जनपद सदस्य दीपक साहू, कुर्मी समाज के जिलाध्यक्ष पुरंदर वर्मा सहित पूरे क्षेत्रवासियों ने बधाई प्रेषित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य व आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनायें दी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है