देवभोग क्षेत्र में पड़ने लगा कड़ाके की ठंड न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस रिकार्ड

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल

राजधानी से जनता तक / गरियाबंद देवभोग क्षेत्र में जैसे ही बारिश हुई और थम गई। अगले दिनों में कड़ाके का ठंड शुरू हो गया है। सुबह और शाम में थर्रा उठते लोग अलाव जलाकर सहारा ले रहे हैं। ठंड की वजह से अब दिन में भी सूर्य की तेज कम हो गई है। ठंड से राहत लेने अनेकानेक गर्म कपड़े दुकानों में खरीदी कर रहे हैं।जित तरह से जनता को शीतलहर कंपकंपा रही है।

उत्तर दिशा में प्रवाहित होने लगी है ठंडी हवा

मौसम विभाग द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक उत्तर से बह रही हैं ठंड हवा और शुष्क पवने दिशा कूल हैं। वातावरण फिर से नमी का रूख बदलाव आया है। जिसके कारण न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने लगी है।

ग्रामीण अंचलों के सार्वजनिक स्थलों, चौराहे पर अलाव की व्यवस्था

कुछ दिन पहले लगातार एक हफ्ते तक बादल काली मेघ छाया हुआ था और अचानक बूंदा बांदी बारिश भी हुई थी। जैसे ही मौसम में परिवर्तन होने लगी तो अचानक फिर से ठंड बढ़ने लगी है।

ठंड में राहत मिलने क्वाथ स्टोर में बढ़ने लगी लोगों की भीड़ उमड़ी

देवभोग विकास खण्ड के अनेक कपड़े दुकानें हैं जिसमें आम लोगों की भीड़ भाड़ बड़ने लगी है चुकी धीरे धीरे ठंड बड़ गई है, इसी लिए लोग दुकानों से गर्म कपड़े स्वेटर, जैकेट,मलफर,शाल व दस्ताने खरीद करने में ज्यादा भीड़ दुकानों में दिखाई दे रहे हैं।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!