एस बी आई बोड़ला के गबन आरोपी प्रतिक उइके की गिरफ़्तारी अब तक क्यों नही
लाखों गबन कर आरोपी खुले आम घूम रहा
बोड़ला पुलिस आखिर आरोपी को गिरफ्तार करने में इतना विलम्ब क्यों लगा रही है सोचनीय विषय
जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
राजधानी से जनता तक / बोड़ला – एस बी आई बोड़ला के कर्मचारी के ऐसे कारनामे की मृत महिला दीपा बाई अहिरवार के खाते से 18/04/2024 को 139626/- एवं 18/05/2024 को 146000/- आहरण किया गया। जिसकी लिखित शिकायत थाना बोड़ला में हटीले परिवार के द्वारा किया गया, जिसकी जाँच हेतु एस बी आई बोड़ला को प्रतिवेदन भेजा गया एस बी आई बोड़ला के द्वारा राशि आहरण की जानकारी थाना को दी गईऔर बताया गया की प्रतिक उइके के द्वारा पी एफ क्रमांक 1014322 से राशि 146400/ का आहरण किया गया है जिसपर थाना बोड़ला के द्वारा 420 की धारा के तहत 26/09/2024 को अपराध पंजीबद्ध किया गया। दो से तीन माह बीत जाने के बाद भी प्रतिक उइके की गिरफ़्तारी ना होना समझ से परे है। इन सब के बिच उइके के द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष जाकर अग्रिम जमानत हेतु आवेदन पेश किया गया जिसे न्यायालय के द्वारा खारिज कर दिया गया। प्रतीक उइके को एस बी आई बोड़ला से हटाकर बेमेतरा तबादला कर बैंक ने अपनी खाना पूर्ति की बेमेतरा के बाद उइके को बिलासपुर हेड ऑफिस में रखा गया। गिरफ़्तारी के विषय पर थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया की अभी और भी कुछ धारा जोड़ना है और मै अलग सोच से काम करता हूँ कौन सी धारा जिसे जोड़ने में इतना समय लग रहा है,अब देखना यह है की ऐसी कौन सी धारा जोड़ा जायेगा जो अब तक नही जुडा है और अलग सोच से कैसी कार्यवाही सामने आएगी। इतने बड़े गबन के मामले में आरोपी को इतनी छूट आखिर किस कारण से दी जा रही है ये जाँच का विषय है। सिर्फ उइके ही अकेले इतने बड़े मामले को अंजाम नही दे सकता कड़ी पूछताछ की जाये कई नाम सामने आएंगे। आम जनता की सुने तो उइके की गिरफ़्तारी को लेकर एक ही बात सामने आ रही की आखिर दो महीने से भी ऊपर समय बीत जाने के बाद भी बोड़ला पुलिस उइके को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है ऐसे अभियुक्त को इतनी छूट तरह तरह के सवाल खड़े कर रही है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है