राजधानी से जनता तक । बलौदाबाजार । सामाजिक मर्यादा और अनुशासन समाज को एक नई दिशा देता है। ये बात को सिद्ध करने हेतु एक नई पहल करते हुए हरदिहा पटेल समाज के द्वारा समाज में फैले बुराई शराब और गांजा की सेवन को जड़ से खत्म करने हेतु दिनांक 14/12/2024 दिन शनिवार को पटेल भवन में हरदिहा पटेल समाज के द्वारा एक महाबैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी समाज प्रमुखों और नागरिकों द्वारा मिलकर समाज सुधार में सर्वसम्मति से एक ठोस निर्णय लेते हुए नशामुक्ति का अभियान शुरू किया है। और आज से पटेल समाज के किसी भी सदस्य को ग्राम के किसी भी सार्वजनिक स्थान में गांजा या शराब पीने पर मना सख्त प्रतिबंध लगाया गया है । साथ ही चोरी छिपे शराब या गांजा बेचने को भी पूर्ण रूप से वर्जित किया गया है। और जो ऐसा करते पाए जावेंगे तो उसे सामाजिक रूप से दंड का प्रावधान रखा गया।
आपको बता दें कि इस बैठक में सामाजिक स्तर पर समाज और ग्राम उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार से सभी से राय लिया गया और सभी लोगों की सहमति से इस संबंध में ये ठोस निर्णय भी लिया गया है। और इस बुराई को जड़ से खत्म करने हेतु कुछ दंड का प्रावधान भी किया गया।
जैसे शराब बेचने वाले को 50000.00 रु जुर्माना और उसको बताने वाले 10000.00 रुपए ईनाम। और पटेल समाज के किसी भी व्यक्ति को शराब बेचते हुए पाए जाने पर 50000.00 ( पचास हजार रुपए) का जुर्माना और जो व्यक्ति इसकी सूचना देंगे उसे 10000.00 (दस हजार रुपए) का पुरस्कार भी रखा गया है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों में शराब पीकर हंगामा करने वाले पर 5000.00( पांच हजार रुपए) का जुर्माना भी लगाया जाएगा । इसी तरह से गांजा बेचने पर 50000.00 ( पचास हजार रुपए) और कहीं भी पीते हुए पाए जाने पर 1000.00 ( एक हजार रुपए) दंड का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर ग्राम पटेल समाज के समस्त पदाधिकारीगण और समाज के समस्त नागरिक उपस्थित रहे। और सामाजिक बुराई को दूर करने में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है